The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • faridabad murder ex girlfriend murder ex boyfriend with fiance in haryana marriage dispute

शादी में रुकावट बन रहा था बीमा एजेंट, महिला ने मंगेतर के साथ मिलकर हत्या कर दी

पुलिस जांच में सामने आया कि चंदर का लक्ष्मी के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी शादी अब केशव नाम के शख्स से तय हो गई थी. चंदर कथित तौर पर लगातार लक्ष्मी को शादी कैंसिल करने के लिए बोल रहा था. पुलिस के मुताबिक, चंदर लक्ष्मी को ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी होने वाली शादी बर्बाद करने की धमकी दे रहा था.

Advertisement
Faridabad Murder, Faridabad news, faridabad, haryana, haryana news
पुलिस ने चंदर की हत्या के आरोपी केशव (बाएं) और लक्ष्मी (दाएं) को गिरफ्तार किया. (X @FBDPolice)
pic
सचिन गौर
font-size
Small
Medium
Large
28 अक्तूबर 2025 (Updated: 28 अक्तूबर 2025, 10:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बीमा एजेंट की कथित तौर पर गला घोट कर हत्या कर दी गई. आरोप है कि एजेंट की पूर्व प्रेमिका ने ही अपने मंगेतर के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया. मृतक की पहचान चंदर के तौर पर हुई है. वहीं, आरोपी महिला का नाम लक्ष्मी और उसके मंगेतर का नाम केशव है. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि चंदर, लक्ष्मी को केशव से शादी करने के लिए मना कर रहा था. इसलिए उसकी हत्या की गई.

इंडिया टुडे से जुड़े सचिन गौर की रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम ब्रांच DLF ने आरोपी महिला और उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी हैं. चंदर अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में रहता था. चंदर का शव रविवार, 26 अक्टूबर की सुबह एक नाले में मिला. उसकी मोटरसाइकिल पास ही खड़ी थी.

इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब चंदर के परिवार के पास पुलिस का फोन आया. उन्हें बताया गया कि चंदर का एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद वे लोग फरीदाबाद आए तो पता चला कि चंदर की हत्या कर दी गई है. उसकी बॉडी एत्मादपुर इलाके में एक नाले के पास मिली थी. उसकी बाइक शव के पास ही थी.

चंदर के दोनों मोबाइल और बाइक के आगे-पीछे की नंबर प्लेट सबकुछ हटा दिए गए थे, ताकि बॉडी की कोई पहचान ना हो सके. मृतक से कोई लूट नहीं हुई थी. उसके पर्स से सिर्फ उसकी आईडी गायब थी. पैसे पर्स में ही थे. चंदर के भाई मदन गोपाल ने थाना पल्ला में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि 25 और 26 अक्टूबर की रात को यह वारदात अंजाम दी गई. उन्होंने आगे बताया कि 25 अक्टूबर को साजिश के तहत चंदर को बुलाया गया था. इसके बाद लक्ष्मी उसे अपने साथ एक सुनसान जगह पर ले गई, जहां उसकी डेड बॉडी मिली.

पुलिस जांच में सामने आया कि चंदर का लक्ष्मी के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी शादी अब केशव नाम के शख्स से तय हो गई थी. चंदर कथित तौर पर लगातार लक्ष्मी को शादी कैंसिल करने के लिए बोल रहा था. पुलिस के मुताबिक, चंदर लक्ष्मी को ब्लैकमेल कर रहा था और उसकी होने वाली शादी बर्बाद करने की धमकी दे रहा था. वो लक्ष्मी से कहता था कि अगर उसने शादी नहीं तोड़ी तो वो उसके मंगेतर को दोनों के रिश्तों के बारे में बता देगा. 

चंदर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लक्ष्मी ने सारी बात अपने मंगेतर को बताई. इसके बाद उन्होंने चंदर को एत्मादपुर पुल के पास मिलने के लिए बुलाया. फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया,

26 अक्टूबर को थाना पल्ला क्षेत्र में सूचना प्राप्त हुई थी कि एत्मादपुर पुल के पास जो श्मशान घाट है, उसके नाले के पास एक मोटरसाइकिल पड़ी हुई है. थाने की टीम वहां पहुंची तो वहां पुलिस को नाले के अंदर एक डेड बॉडी बरामद हुई. जो मृतक था उसके सिर और गले पर रस्सी के निशान पाए गए. सिर में चोटें लगी हुई थीं. इस संबंध में जो मोटरसाइकिल बरामद हुई, उसकी सहायता से मृतक का पता लगाया गया. मृतक की पहचान चंदर के नाम पर हुई."

उन्होंने आगे बताया,

“प्राथमिक जांच में पाया गया है कि महिला का नाम लक्ष्मी है. पिछले चार-पांच साल से उसकी मृतक चंदर से जान-पहचान थी. लक्ष्मी की सगाई हो चुकी थी. चंदर उसे ब्लैकमेल कर रहा था और कह रहा था कि तू शादी नहीं करेगी. उसने (लक्ष्मी) जिससे उसकी सगाई हुई- केशव नाम के व्यक्ति के साथ मिलकर इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है. इनके साथ दो व्यक्ति और भी थे.”

इस हत्याकांड में केशव के दो दोस्त के भी शामिल होने का आरोप है. उनकी गिरफ्तारी होनी बाकी हैं.

वीडियो: गरीब किसान पर थार चलाने वाले आरोपी महेंद्र नागर को बीजेपी ने पार्टी से बाहर कर दिया

Advertisement

Advertisement

()