The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • epfo myth and facts epfo new rules withdrawal made easier

EPFO ने सारी गलतफहमियां दूर कीं, खुद बताया नए नियमों से क्या बदल गया

EPFO के नए नियमों के अनुसार अब PF खाते से आंशिक निकासी करना ज्यादा आसान, तेज और सुविधाजनक हो गया है. अब एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने इसे लेकर कई गलतफहमियां भी दूर की हैं.

Advertisement
epfo myth and facts
EPFO ने निकाले नए नियम (फोटो-आजतक).
pic
शुभम कुमार
16 अक्तूबर 2025 (Published: 05:18 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

EPFO यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है. EPFO ने कर्मचारियों के लिए नए नियम निकाले हैं जिसके तहत EPF खाताधारक अपने अकाउंट से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं. पहले कुल 13 नियम थे, जिन्हें अब मिलाकर 1 नियम के तहत समेटा गया है. इस नियम के तहत खाताधारक 3 परिस्थितियों में पैसे निकाल सकते हैं- बेहद ज़रूरी ज़रूरतें (शादी, शिक्षा और स्वास्थ्य), आवासी ज़रूरतें और विशेष परिस्थितियां.

नए नियमों के तहत ये बड़े बदलाव हुए हैं-

  • सदस्य अब 100 प्रतिशत तक अपने पैसे निकाल सकते हैं. 
  • शिक्षा के लिए अब 10 गुना पैसे निकालने और शादी के लिए 5 गुना पैसे निकालने की अनुमति दी गई है. पहले ये सीमा दोनों के लिए 3 गुना तक ही थी. 
  • न्यूनतम सर्विस पीरियड अब बढ़ाकर 12 महीने कर दी गई है. 
  • विशेष परिस्थितियों में अब लोगों को वजह जताने की ज़रूरत नहीं है. 
EPFO ने ये गलतफहमियां दूर कीं

EPFO ने सोशल मीडिया पर EPF नियमों से जुड़े फैक्ट्स और मिथ यानी गलतफहमियों के बारे में बताया है.

# मिथ - नौकरी छोड़ने के 2 महीने के अंदर-अंदर आपको अपने पेंशन के सारे पैसे निकाल लेने होंगे, वर्ना पैसे ज़ब्त कर लिए जाएंगे.

फैक्ट - पेंशन निकालने के लिए वेटिंग पीरियड अब बढाकर 36 महीने कर दिया गया है. यानी कि खाताधारक का पैसा अब लंबे समय तक सुरक्षित रह सकता है. 

# मिथ- आप अपने EPF से पैसे तब भी नहीं निकाल सकते, जब आपके पास रोजगार नहीं है. 

फैक्ट - अगर आपने नौकरी छोड़ दी है तो आप तुरंत ही 75 प्रतिशत तक पैसे निकाल सकते हैं. अगर आप 12 महीने से बेरोजगार हैं तो बाकी बचे 25 प्रतिशत पैसे भी निकाल सकते हैं. 

# मिथ -  EPF के नियमों के अनुसार आपके पैसे ज़ब्त कर लिए जाएंगे और आपकी सोशल सिक्योरिटी भी ख़त्म हो जाएगी.

फैक्ट- नए नियमों के तहत PF अकाउंट तक पहुंच को अब सबके लिए बहुत आसान कर दिया गया है. और इनके तहत सभी मेंबर्स की लंबे समय तक सोशल सिक्योरिटी भी बरकरार रहेगी.

नए नियमों के साथ EPFO ने एक डिजिटल प्लेटफार्म भी लांच किया है, जिसका नाम है EPFO 3.0. इस पर यूजर आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना अकाउंट सेटल कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस ऐप में बहुभाषी फीचर है जिसकी मदद से हर कोई इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.

वीडियो: प्रोविडेंट फंड से पैसे निकालना हुआ आसान, EPFO का बड़ा ऐलान

Advertisement

Advertisement

()