The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • drum madhya pradesh devaas murder case drowning

गर्लफ्रेंड के हाथ-पैर बांधे, घर में ही रखे ड्रम में डुबाकर मार डाला, फिर घरवालों से बोला...

29 सितम्बर को लड़की अपने घर से कॉलेज का बहाना करके निकली थी और तभी से लापता थी. परिजनों को वॉट्सऐप पर उसकी मौत की खबर मिली.

Advertisement
Drum murder case
प्रेमी ने प्रेमिका को ड्रम के पानी में डूबाकर उसकी हत्या कर दी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
शुभम कुमार
3 अक्तूबर 2025 (Published: 11:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के देवास में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को पानी से भरे ड्रम में डूबाकर उसकी हत्या कर दी. ये घटना 29 सितम्बर की है. लड़की अपने दोस्त से मिलने उसके घर गई थी. आरोपी युवक देवास के ही वैशाली एवेन्यू में एक मकान में रहता था. आजतक से जुड़े शकील खान की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने ताला तोड़कर लड़की का शव बरामद किया था. इस मामले की जानकारी खुद कथित आरोपी लड़के ने दी थी. आरोपी ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर अपना गुनाह क़ुबूल किया. 

रिपोर्ट के मुताबिक़ 29 सितम्बर को लड़की अपने घर से कॉलेज का बहाना करके निकली थी और तभी से लापता थी. घरवालों की चिंता बढ़ने लगी तो युवती की सहेली से मिले. पता चला कि लड़की का एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. परिजनों ने फ़ौरन पुलिस को इत्तेलाह किया. पुलिस ने शुरुआत में गुमशुदगी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कथित आरोपी से वॉट्सऐप के ज़रिये संपर्क साधा. 

रिपोर्ट के मुताबिक युवक ने पहले परिजनों को गुमराह किया. कहा कि हम दोनों प्रेम करते हैं, कहीं जा रहे हैं और लड़की आपसे बात नहीं करना चाहती. ये जानने के बाद घरवालों ने सूझबूझ से काम लिया. युवक से घर वापिस लौटने को कहा. युवक का भरोसा जीतने के लिए कहा कि वो उनकी शादी करवा देंगे. कुछ दिन तक लड़का उन्हें गुमराह करता रहा. फिर उसने 1 अक्टूबर को वॉट्सऐप पर मैसेज लिखते हुए बताया की लड़की को उसने 29 सितम्बर को ही मार दिया है. लड़की का शव उसके घर वैशाली एवेन्यू में है.

पुलिस फ़ौरन लड़के के घर पहुंची. वहां उन्हें लड़की का शव बरामद हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक़ लड़की गरबे की पोशाक में थी. उसके हाथ पैर-बंधे थे और उसकी बॉडी डिकम्पोज़ हो चुकी थी. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि आरोपी मोनू उर्फ़ मनोज चौहान ने सिटी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया. 

अब वो पुलिस की हिरासत में है. पुलिस को दिए बयान में मोनू ने कहा कि वो लड़की से प्यार करता था. लेकिन लड़की उसे धोखा दे रही थी. उसने आगे कहा कि 29 सितम्बर को भी उसने लड़की को उसके घर आने से मना किया था क्यूंकि वो गुस्से में था. जब वो आई तो उससे गुस्सा कंट्रोल नहीं हुआ और उसने ड्रम में पानी भरकर डूबो कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस बारीकी से हर पहलू पर कथित आरोपी से पूछताछ कर रही है. शकील के मुताबिक़ लड़की का शव बरामद होते ही पुलिस ने उसे पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज भेज दिया था. लेकिन बाद में युवती की बॉडी को पोस्टमॉर्टेम के लिए इंदौर रवाना करना पड़ा. इसके पीछे वजह ये बताई गई कि बॉडी डीकम्पोज़ हो गई थी इसलिए एक्सपर्ट पैनल से पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. आज, 3 अक्टूबर की दोपहर को पोस्टमर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लड़की के शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

 

वीडियो: मध्य प्रदेश के खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा, 13 की मौत

Advertisement

Advertisement

()