‘मोदी ने मुझसे वादा किया कि रूस से तेल नहीं खरीदेंगे...’ ट्रंप ने फिर कर दिया बड़ा दावा
Donald Trump India Buying Russian Oil: ट्रंप का कहना है कि रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिशों में यह एक बड़ा कदम है. दूसरी तरफ अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास ने इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में फिलहाल यह साफ नहीं है कि पीएम मोदी ने वाकई ट्रंप से ऐसा वादा किया भी है या नहीं.

भारत (India) का लगातार डिस्काउंट रेट पर रूस (Russian Oil) से तेल खरीदना अमेरिका (America) को रास नहीं आ रहा है. खुद राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) हों या उनके सिपहसालार, सभी गाहे-बगाहे भारत को रूस से तेल न खरीदने की चेतावनी देते रहते हैं. 15 अक्टूबर को एक बार ट्रंप ने इसी मुद्दे पर एक बड़ा दावा किया है. ट्रंप का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप बुधवार को वॉइट हाउस में एक इवेंट के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे. ट्रंप ने कहा,
“मैं खुश नहीं था कि भारत, रूस से तेल खरीद रहा था. उन्होंने (पीएम मोदी ने) आज मुझे भरोसा दिलाया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. यह एक बड़ा कदम है. अब हम चीन से भी यही करवाने जा रहे हैं.”
ट्रंप का कहना है कि रूस को आर्थिक रूप से अलग-थलग करने की कोशिशों में यह एक बड़ा कदम है. दूसरी तरफ अमेरिका में मौजूद भारतीय दूतावास ने इस पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में फिलहाल यह साफ नहीं है कि पीएम मोदी ने वाकई ट्रंप से ऐसा वादा किया भी है या नहीं.
अगर भारत सचमुच में रूस से तेल खरीदना बंद करता है तो यह वैश्विक ऊर्जा राजनीति में एक अहम मोड़ होगा. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने के लिए अमेरिका लगातार रूस के रेवेन्यू को कम करने की कोशिश कर रहा है.
वहीं, भारत, रूस से दुनिया में सबसे ज्यादा तेल खरीदता है. ऐसे में अगर भारत यह फैसला लेता है तो रूस से तेल खरीदने वाले बाकी देश भी रूस से तेल न खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. इसी के मद्देनजर ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत तुरंत यह कदम नहीं उठा सकता क्योंकि यह एक प्रक्रिया है. लेकिन यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जाएगी.
बता दें कि भारत और अमेरिका के संबंध फिलहाल एक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया हुआ है. इसमें 25 प्रतिशत टैरिफ तो सिर्फ इसलिए लगाया है क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. लेकिन भारत इस बात से नाराज है कि रूस से तेल खरीदने वाले दूसरे बड़े देश जैसे चीन और तुर्किये पर अमेरिका ने कोई टैरिफ नहीं लगाया.
वीडियो: भारत के रूस से तेल खरीदने पर पुतिन ने ट्रंप को सुना दिया