The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi University student Acid attack near Laxmibai College Ashok Vihar police

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर एसिड अटैक, क्लास के लिए जा रही थी तभी फेंका तेजाब

Delhi University की पीड़ित छात्रा ने बताया कि आरोपी जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी.

Advertisement
Delhi University, Delhi University Student, Acid Attack,  Delhi University Student Acid Attack, Delhi news
पीड़ित छात्रा दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन-कॉलेज स्टूडेंट है. (ITG)
pic
अरविंद ओझा
font-size
Small
Medium
Large
26 अक्तूबर 2025 (Published: 10:52 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके में लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एक 20 साल की छात्रा पर एसिड फेंका गया. पीड़िता दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके की रहने वाली है और वो दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेकंड ईयर की छात्रा है. पीड़िता कॉलेज में एक्स्ट्रा क्लास के लिए जा रही थी, तब उस पर एसिड से हमला हुआ. हालांकि, पीड़िता लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा नहीं है.

घटना भारत नगर थाना क्षेत्र में रविवार, 26 अक्टूर की सुबह करीब 10 बजे हुई. इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता जब अशोक विहार स्थित लक्ष्मीबाई कॉलेज जा रही थी, तब उसका जानकार जितेंद्र बाइक पर अपने दो साथियों इशान और अरमान के साथ आया. जितेंद्र भी मुकुंदपुर में रहता है.

आरोप है कि इशान ने अरमान को एक बोतल दी और अरमान ने उस बोतल से एसिड पीड़िता पर फेंक दिया. पीड़िता ने तुरंत अपने चेहरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ जल गए. बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्ली पुलिस के बयान के अनुसार,

26 अक्टूबर 2025 को दीप चंद बंधु अस्पताल से एक कॉल आई जिसमें मुकुंदपुर दिल्ली निवासी 20 साल की एक युवती को एसिड से झुलसने के कारण भर्ती होने की बात कही गई. पीड़िता ने बताया कि वो सेकेंड ईयर (नॉन-कॉलेज) की छात्रा है और अपनी क्लास के लिए लक्ष्मी बाई कॉलेज, अशोक विहार गई थी. जब वो कॉलेज की ओर जा रही थी, तभी उसका जानकार मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र अपने साथियों इशान और अरमान के साथ मोटरसाइकिल पर आया. इशान ने कथित तौर पर अरमान को एक बोतल दी, जिसने उस पर एसिड फेंक दिया."

पुलिस ने आगे बताया,

"पीड़िता ने अपना चेहरा बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके दोनों हाथ जख्मी हो गए. आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने आगे बताया कि जितेंद्र उसका पीछा करता था और करीब एक महीने पहले उनके बीच तीखी बहस हुई थी."

दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम और FSL टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस ने जानकारी दी कि पीड़िता के बयान और चोटों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

फिलहाल पीड़ित छात्रा का राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है. कुछ देर बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.

वीडियो: 'मौत से पहले सांसद ने दबाव बनाया...’, महाराष्ट्र डॉक्टर सुसाइड केस में नया खुलासा

Advertisement

Advertisement

()