नेपाल जैसा Gen-Z प्रोटेस्ट होने का डर, तैयारी में जुटी दिल्ली पुलिस, एक्शन प्लान बनाने का आदेश
Delhi Police के एक सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि बड़े पैमाने पर Gen-Z Protest भारत में भी फैल सकते हैं. क्योंकि Nepal के प्रोटेस्ट से युवाओं के प्रेरित होने का खतरा है. एहतियात के तौर पर पुलिस पहले ही मजबूत तैयारी करना चाहती है, जिससे ऐसा कुछ हो ही ना सके.

नेपाल में हाल ही में हुए ‘Gen Z प्रोटेस्ट’ को देखते हुए भारत की जांच एजेंसियों ने अपनी कमर कस ली है. भविष्य में इस तरह के किसी भी विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए तैयारी अभी से ही की जा रही है. खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने तीन प्रमुख इकाइयों को एक ‘एक्शन प्लान’ बनाने का निर्देश दिया है, ताकि राजधानी दिल्ली में इस तरह के प्रोटेस्ट से निपटा जा सके.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने इंटेलीजेंस ब्रांच, ऑपरेशंस यूनिट और दिल्ली आर्म्ड पुलिस के साथ एक बैठक की, जिसमें नेपाल के हालात पर चर्चा हुई. काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने तीनों इकाइयों के तीन स्पेशल पुलिस कमिश्नर्स को एक ‘आकस्मिक कार्य योजना’ (Contingency Action Plan) बनाने का निर्देश दिया. आने वाले दिनों में यह ‘एक्शन प्लान’ दिखाने के लिए भी कहा गया. सीनियर अधिकारियों ने बताया,
यह घटनाक्रम इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है कि बड़े पैमाने पर ‘नेतृत्वहीन’ Gen Z प्रोटेस्ट, भारत में फैल सकता है, जैसा कि काठमांडू और नेपाल के दूसरे हिस्सों में देखा गया. यह युवाओं को प्रेरित कर सकता है.
दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा,
हम नेपाल में हुए विरोध प्रदर्शनों के पैटर्न को बारीकी से देख रहे हैं. जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने लोगों को भीड़ जुटाने में मदद की. पुलिस कमिश्नर ने एक एक्शन प्लान बनाने को कहा है, जिसमें एक ऐसा सिस्टम बनाने पर जोर दिया गया है, जो खुफिया जानकारी जुटाने और ऑनलाइन गलत सूचनाओं का मुकाबला कर सके.
ये भी पढ़ें: नेपाल में तख्तापलट करने वाला Gen Z प्रोटेस्ट इस बंदे ने करवाया
इसके अलावा, चर्चा हो रही है कि तीन स्पेशल कमिश्नर्स की एक टीम, खुद की एक सोशल मीडिया टीम बनाएगी, जो सोशल मीडिया पर फर्जी नेरेटिव को काउंटर कर सके. कुछ दिन पहले निर्देश दिए गए थे कि जिला पुलिस यूनिट, साइबर सेल और CAPF (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज) के बीच तालमेल जरूरी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है और संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है.
वीडियो: नेपाल की पीएम बनते ही सुशीला कार्की ने क्या एलान कर दिए हैं?