The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Mahindra thar runs twice 13 year old dies Vasant Kunj

स्कूल से पेपर देकर लौट रहा था, थार ने लड़के को दो बार कुचल दिया, मौत हो गई

पीछे से टक्कर मारने के बाद, गाड़ी को बैक करने के दौरान थार से बच्चा दूसरी बार भी कुचल गया.

Advertisement
Delhi News, Vasant Kunj, Thar
घटनास्थल की तस्वीर. (इंडिया टुडे की तस्वीर)
pic
प्रगति पांडे
17 अक्तूबर 2025 (Published: 12:03 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में 13 साल के मुर्शीद को महिंद्रा थार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली के वसंत कुंज में एक थार ने साइकिल चला रहे लड़के को एक नहीं दो बार कुचला. पीछे से टक्कर मारने के बाद, गाड़ी को बैक करने के दौरान थार से बच्चा दूसरी बार भी कुचल गया. इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर अब भी फरार है.

मृतक लड़के की पहचान मुर्शिद के रूप में हुई है, जो आठवीं कक्षा का छात्र था. मुर्शिद वसंत कुंज के सेक्टर सी में एक झुग्गी में रहता था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना महरौली-महिपालपुर रोड पर हुई. मुर्शीद का घर जिस गली में था, उससे कुछ ही दूरी पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप है जिसके पास यह घटना घटी.

इंडियन एक्सप्रेस को दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया

‘मुर्शीद स्कूल से परीक्षा देकर लौटा था. शाम के समय लगभग साढ़े चार बजे उसने अपने दोस्त की साइकिल ली और कुछ नाश्ता लेने के लिए निकला. उसी वक्त थार ड्राइवर ने मुर्शीद को पीछे से टक्कर मार दी. ड्राइवर ने थार को पीछे करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उसने बच्चे और उसकी साइकिल को दोबारा कुचल दिया.’

घटना की जानकारी मुर्शिद के दोस्तों ने उसकी मां जोहाना को दी. वह अपने बेटे को हॉस्पिटल ले गईं लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जोहाना दो बच्चों की अकेली मां हैं. मुर्शीद अपनी मां जोहाना (35) और बहन (18) के साथ वसंत कुंज के सेक्टर सी की एक झुग्गी में रहता था. पढ़ाई के साथ-साथ वह एक मिठाई की दुकान पर हेल्पर के रूप में काम भी करता था.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम थार हादसे में जज की बेटी समेत 5 की मौत, पार्टी से लौट रहा था परिवार

वसंत कुंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 (तेज गति से या लापरवाही से गाड़ी चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी ड्राइवर पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले गणेश माथुर ने बताया कि घटना के दौरान एक तेज़ आवाज सुनाई दी. लेकिन टक्कर मारने के तुरंत बाद आरोपी कार लेकर तेज़ी से भाग गया. 

वीडियो: राजधानी: कांग्रेस ने तेजस्वी के साथ जो किया, बीजेपी ने नीतीश के साथ वही खेल कर दिया

Advertisement

Advertisement

()