The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi Elderly Man Brutally Beaten With Rod, Sticks On Road Video Property Dispute

दिल्ली में बीच सड़क पर पीट-पीटकर बुजुर्ग के दोनों पैर तोड़ दिए, लोग रोकते रहे पर माना नहीं आरोपी

वीडियो में पीड़ित बुजुर्ग दर्द से कराहते नज़र आए, लेकिन हमलावर का दिल नहीं पसीजा, वह बीच सड़क उन्हें लाठियों से पीटता रहा.

Advertisement
Delhi Elderly Man Brutally Beaten
बेहरमी से पिटाई के बाद बुजुर्ग के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए हैं. (फोटो- आजतक)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
25 अक्तूबर 2025 (Published: 02:45 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजधानी दिल्ली में एक बुजुर्ग को बीच सड़क पर बेरहमी से पीटा गया. आरोपी ने पहले उनकी कार का शीशा तोड़ा फिर खींचकर जबरन उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद हमलावर ने बुजुर्ग पर रॉड और लाठियों से हमला कर दिया. जब उसे को रोकने के लिए एक महिला वहां पहुंची, तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाने की कोशिश की. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अली गांव में 24 अक्टूबर को हुई. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एमसीडी स्कूल में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) कर्मचारी रघुराज सिंह अपने काम पर जा रहे थे. तभी मोहित नाम के व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर मथुरा रोड पर आली एक्सटेंशन के पास उनकी कार रोक ली. इसके बाद, मोहित ने रघुराज सिंह की कार का शीशा तोड़ दिया, उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया और बेरहमी पीटा.

बताया गया कि रघुराज सिंह के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया और उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. अस्पताल में एक मेडिकल-लीगल मामला दर्ज किया गया है. वीडियो में पीड़ित बुजुर्ग दर्द से कराहते नज़र आए, लेकिन हमलावर का दिल नहीं पसीजा, वह बीच सड़क उन्हें लाठियों से पीटता रहा. जब आसपास खड़े लोगों ने बीच-बचाव करके हमला रोकने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उन्हें भी धमकाया और दूर रहने की चेतावनी दी.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच से पता चला कि ये हमला ‘संपत्ति विवाद’ के चलते हुआ था. लगभग दो साल पहले मोहित ने दिल्ली में सरिता विहार के पास अली एक्सटेंशन में एक प्लॉट खरीदा था और उस पर निर्माण कार्य शुरू किया था. लगभग एक महीने पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने उस निर्माण को गिरा दिया था. कथित तौर पर मोहित को शक था कि रघुराज सिंह ने DDA में शिकायत दर्ज कराई है. इसी के नाम पर उसने बुजुर्ग रघुराज सिंह पर ये हिंसक हमला कर दिया.

दिल्ली पुलिस ने सरिता विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, मोहित और उसके फरार साथी का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए टीमें तैनात की गई हैं.

वीडियो: राजस्थान के एसडीएम छोटू लाल शर्मा को सस्पेंड किया गया, पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की थी मारपीट

Advertisement

Advertisement

()