'सब जल गया, बस तन पर कपड़े बचे', सांसदों की बिल्डिंग में आग से हाहाकार
Delhi Brahmaputra Apartments Fire: बता दें कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स, डॉ. बिशम्बर दास मार्ग पर मौजूद है. आग परिसर की ऊपरी मंजिलों में से एक में लगी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई.

राजधानी दिल्ली में संसद के पास ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार, 18 अक्टूबर की दोपहर भीषण आग लग गई. सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया. आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 में इस इमारत का उद्घाटन किया था. इस इमारत में कई राज्यसभा सांसद रहते हैं.
बता दें कि ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स, डॉ बिशम्भर दास मार्ग पर मौजूद है. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, आग परिसर की ऊपरी मंजिलों में से एक में लगी, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई. दिल्ली फायर सर्विस के एडीओ भूपेंद्र ने मीडिया को बताया,
दोपहर 1.22 बजे आग लगने की सूचना मिली थी... चूंकि ये एक ऊंची इमारत है, इसलिए हमने तुरंत टीटीएल समेत 14 गाड़ियां भेजीं. अभी तक, ज्यादातर नुकसान स्टिल्ट फ्लोर पर हुआ है, और ऊपरी मंजिलें बाहरी रूप से क्षतिग्रस्त हैं. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन हमारा काम अभी भी जारी है... अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है…
मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के PA कमल ने बताया,
मैं ऑफिस में था, इसलिए मुझे नहीं पता कि आग कैसे लगी… पटाखों की आवाज आ रही थी… गहने, कपड़े, डॉक्टूमेंट्स, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन बस गया. हमने अपना सब कुछ खो दिया है. जो तन पर कपड़े हैं, वही बचे हैं. मुझे अपनी जिंदगी बिल्कुल नए सिरे से शुरू करनी होगी.
ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट के एक व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी और बच्चे झुलस गए हैं और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने दर्द बयां करते हुए कहा कि घटना के समय उनकी बेटी की शादी के लिए लाए गहने भी अंदर ही थे.
स्थानीय निवासी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि आग कैसे लगी. उनका घर तीसरी मंजिल पर है.
वीडियो: 'सिलेंडर फटने से लगी आग...', निक्की ने नर्स से क्या कहा था, पुलिस फिर लेगी बहन का बयान