'पूरे ब्राह्मण समाज से माफी मांगता हूं...', MP में पिछड़ी जाति युवक से पैर धुलवाए, वही पानी पिलाया
पुरुषोत्तम कुशवाहा ने अनुज पांडे की एक AI इमेज शेयर की थी. गांव के ब्राह्मण इक्कठा हुए और इसे पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान बता दिया.

मध्य प्रदेश के दमोह में AI से बनाई एक तस्वीर पोस्ट करने पर दो समुदायों के बीच तनाव की खबर है. दावा है कि AI इमेज पोस्ट करने पर कथित तौर पर एक युवक को दूसरे युवक के पैर धोने और उसके समुदाय से माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. युवक के पैर धोने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. किसी भी तनाव और अप्रिय घटना के मद्देनजर इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दमोह जिले के सतारिया गांव का है. लोगों ने सामूहिक फैसला लेते हुए गांव में शराबबंदी लागू करने का फैसला लिया था. आरोप है कि कुछ लोगों ने इस फैसला का उल्लंघन किया. शराब बेचने और पीने के मामले भी सामने आए. इसके बाद ग्राम पंचायत ने शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों को गांव में घूमाकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आदेश दिया. 2,100 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अनुज पांडे नाम के शख्स पर भी बैन के बावजूद शराब बेचने का आरोप था.
क्या था AI फोटो में?रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के रहने वाले पुरुषोत्तम कुशवाहा ने इंस्टाग्राम पर इसी का मजाक बनाते हुए AI से बनाई एक फोटो पोस्ट कर दी. तस्वीर में एक अन्य शख्स जूतों की माला पहने हुए दिखाई दे रहा था. मीम पोस्ट होने के कुछ ही मिनटों में मामले ने तूल पकड़ लिया. विवाद बढ़ता देख पुरुषोत्तम ने 15 मिनट के भीतर पोस्ट डिलीट कर दी. सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी. लेकिन बात यहीं नहीं थमी.
शुक्रवार, 10 अक्टूबर को सतारिया और आसपास के गांवों के ब्राह्मण समुदाय के कुछ लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट को पूरे समुदाय का अपमान बताया. आरोप है कि लोगों ने पुरुषोत्तम कुशवाहा को ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखने वाले अनुज पांडे के पैर धोकर वही पानी पीने को मजबूर किया. साथ ही पूरे समाज से माफी मांगने को कहा.
एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पुरुषोत्तम को अनुज के पैर धोते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आसपास काफी सारे लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वे उसे पैर धोने, माफी मांगने और गलती करने के एवज में 5100 रुपये देने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में पुरुषोत्तम को भी कहता हुए सुना जा सकता है,
अनुज पांडे का दावा“मैं ब्राह्मण समुदाय से माफी मांगता हूं. ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी. हम ब्राह्मणों की इसी तरह पूजा करते रहेंगे.”
एक्सप्रेस ने अनुज पांडे का दावा भी छापा है. इसके मुताबिक अनुज ने दावा किया कि उसके और कुशवाहा के बीच “गुरु-शिष्य का रिश्ता” है और पुरुषोत्तम ने अपनी मर्जी से उसके पैर धोए थे. उसने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी है. अनुज पांडे ने कहा कि अगर कुशवाहा समुदाय को उनके पैर धोने से ठेस पहुंची है तो वह उनसे माफी मांगता है. साथ ही आरोप लगाया कि ओबीसी समुदाय के कुछ लोग इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.
वहीं, रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पुरुषोत्तम कुशवाहा और उनके परिवार ने बदले की कार्रवाई के डर से इस मामले पर बोलने या शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है.
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?दमोह के पुलिस अधीक्षक (SP) अभिषेक तिवारी ने कहा कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. FIR दर्ज की गई है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की टीमें लगातार इलाके में गश्त कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बनाए रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख नागरिक बातचीत कर रहे हैं. पटेरा थाना प्रभारी को जरूरी कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. मामले में सभी सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं.
कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामनेमध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने घटना को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. घटना को मानवता को शर्मसार करने वाला और संविधान के खिलाफ बताया है. कांग्रेस ने BJP सरकार से इस घटना से जुड़े अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील की है.


दूसरी तरफ बीजेपी ने भी इस पर पलटवार किया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस को हर अपराध में राजनीति दिखती है. आरोपी अनुज पांडे सहित अन्य व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है. बीजेपी सरकार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी बिल्कुल स्पष्ट है.
वीडियो: कथावाचक की जाति पर बवाल क्यों? इटावा पुलिस ने किससे कराई शिकायत?