'जहरीली' खांसी की दवा लिखने वाले डॉक्टर अरेस्ट, 11 मासूमों की चली गई थी जान
Chhindwara Doctor Praveen Soni arrested: बच्चों के लिए Coldrif Cough Syrup लिखने वाले डॉ. प्रवीण सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 11 बच्चों की मौत के बाद, डॉ. प्रवीण सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ. सोनी ने ही बच्चों को जहरीला ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप (Coldrif Cough Syrup) पीने की सलाह दी थी. इस मामले में सिरप बनाने वाली कंपनी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है. वहीं, मध्यप्रदेश सरकार ने इस सिरप पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार, 4 अक्टूबर को डॉ. प्रवीण सोनी और कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई. परासिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अंकित सहलम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. इसके बाद, देर रात पुलिस ने डॉ. सोनी को गिरफ्तार कर लिया.
जांच से पता चला है कि डॉ. सोनी ने ज्यादातर प्रभावित बच्चों को कोल्ड्रिफ कफ सिरप दिया था. बीते शुक्रवार को जारी एक लैब रिपोर्ट में पाया गया कि सिरप में 48.6% डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) था, जो एक जहरीला केमिकल होता है. इसे पीने पर यह किडनी फेल और मौत का कारण बन सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, छिंदवाड़ा में पिछले कुछ दिनों में कई बच्चों की मौत के मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 11 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से नौ की मौत पहले हुई थी और दो की बाद में. सभी मामलों में बच्चों की किडनी फेल होने की बात सामने आई है.
ये भी पढ़ें: भूलकर भी न पियें खांसी की ये दवा... 9 बच्चों की मौत के बाद MP सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
कंपनी के खिलाफ एक्शनतमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में स्थित श्रीसन फार्मास्युटिकल्स, कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाती है. तमिलनाडु औषधि नियंत्रण निदेशालय की 2 अक्टूबर की रिपोर्ट में इस सिरप को 'नॉन स्टैंडर्ड एंड डिफेक्टिव' (NSQ) पाया गया. अधिकारियों ने बताया कि जहरीली होने के वजह से यह दवा मानव इस्तेमाल के लिए पूरी तरह असुरक्षित हो गई है.
इसके बाद, राज्य सरकार ने कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री पर तत्काल रोक लगा दी. कंपनी पहले से ही जांच के दायरे में है, जब शुरुआती रिपोर्ट्स में कोल्ड्रिफ को मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जोड़ा गया था.
वीडियो: भारतीय कफ सीरप में ऐसा क्या मिला था, जिसने ली 65 से ज्यादा बच्चों की जान?