The Lallantop
Advertisement

बहू ने करंट देकर ससुर की हत्या की, घाव हुए तो प्रेमी ने लगाई हल्दी, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज

Chhattisgarh: जिस वक्त मनोहर सो रहा था, उसे बिजली का झटका दिया गया. जब मौत हो गई, तो आरोपियों ने निशान को छिपाने के लिए उसके जख्म पर हल्दी और गुलाल लगाया. लेकिन फिर भी अंतिम संस्कार से पहले पकड़े गए.

Advertisement
chhattisgarh woman killed her Father-in-law by electrocution with lover arrested
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
20 जुलाई 2025 (Updated: 20 जुलाई 2025, 12:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक महिला ने कथित तौर पर अपने ससुर की हत्या कर दी. इस वारदात में उसके प्रेमी ने भी साथ दिया. मृतक की पहचान मनोहर (60) के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त मनोहर सो रहा था, उसे बिजली का झटका दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान गीता निर्मलकर और लेखराम निषाद के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों ने करंट देकर मनोहर की हत्या का प्लान बनाया था. गीता ने एक लोहे के छड़ से मनोहर को बिजली की झटका दिया. उसने इलेक्ट्रीशियन के दस्ताने पहने थे. ताकि करंट न लगे. जबकि लेखराम ने मेटल की छड़ को बिजली के स्विच से जोड़ा था.

गीता ने शुरुआत में परिवार और गांव वालों को बताया था कि मनोहर की मौत नशे की हालत में साइकिल से गिरने से हुई है. लेकिन, अंतिम संस्कार से पहले गांव वालों ने शव पर कई चोटों के निशान देखे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में पता चला कि मनोहर की मौत करंट लगने से हुई थी. SP योगेश पटेल ने कहा, 

घटना के वक्त वह नशे में था और सो रहा था. पुलिस जांच के बाद सामने आया कि यह हत्या का मामला है.

जांच के दौरान, पुलिस ने परिवार और गांव वालों से पूछताछ की. उन्हें पता चला कि मनोहर और उसकी बहू के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. आरोपी बहू ने पुलिस को बताया कि मनोहर अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इसी बात को लेकर उसने और उसके प्रेमी ने हत्या का प्लान बनाया. 

ये भी पढ़ें: बहू को नींद की गोली दी, हत्या की, गली में गाड़ दिया

SP ने बताया कि आरोपियों ने सोते वक्त उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर करंट का इस्तेमाल किया. जब उसकी मौत हो गई, तो उन्होंने निशान को छिपाने के लिए उसके जख्मों पर हल्दी और गुलाल लगाया. फिलहाल, दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: राजस्थान के अलवर में पत्नी पर आरोप, प्रेमी के साथ मिलकर पति को बच्चे के सामने मार डाला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement