The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Chhattisgarh ward boy recruitment man gave exam without shirt after he was refused from entering

भूरे कलर का टी-शर्ट पहनकर आया युवक, सेंटर के अंदर जाने से रोका तो शर्ट उतारकर दी परीक्षा

Chhattisgarh: व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की वार्ड बॉय भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों के बीच नियमों को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहा. इसकी वजह से कई कैंडिडेट परीक्षा नहीं दे पाए. एक युवक ने तो बिना शर्ट पहने नंगे बदन ही परीक्षा दी. जानिए क्यों हुआ ऐसा.

Advertisement
Chhattisgarh ward boy exam man gave exam without shirt after he was refused from entering
छत्तीसगढ़ व्यापम की सांकेतिक तस्वीर. (Photo: vyapamcg.cgstate.gov.in)
pic
सचिन कुमार पांडे
13 अक्तूबर 2025 (Published: 02:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

छत्तीसगढ़ में रविवार को वार्ड बॉय और वार्ड आया पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा विवादों में रही. कई उम्मीदवारों ने समय से पहले गेट बंद करने का आरोप लगाया है और कहा है कि उन्हें परीक्षा नहीं देने दी गई. वहीं कुछ उम्मीदवारों को ड्रेस कोड के चलते परीक्षा नहीं देने मिली. उन्हें एग्जाम सेंटर पर यह बोलकर लौटा दिया गया कि उन्होंने डॉर्क कलर के या फुल स्लीव वाले कपड़े पहने हैं.

युवक ने बिना शर्ट पहने ही दिया एग्जाम

एक उम्मीदवार ने तो टी शर्ट के बगैर ही फिर परीक्षा दी. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर के सीएमडी कॉलेज सेंटर पर विनय सागर नाम का कैंडिडेट भूरा टी शर्ट पहन कर आया था. ऐसे में उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. इसके बाद उसने टी शर्ट उतार दिया और नंगे बदन ही परीक्षा दी. हालांकि डॉर्क कलर के कपड़ों वाले कई अन्य उम्मीदवारों को भी अंदर नहीं जाने दिया गया. जिसके बाद उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी.

क्या था ड्रेस कोड?

दरअसल परीक्षा के लिए जो ड्रेस कोड जारी किया गया था, उसके मुताबिक उम्मीदवारों को हल्के यानी लाइट रंग के कपड़े पहनकर आने थे. इसके अलावा नियम यह भी था कि शर्ट की बांह आधी यानी हाफ स्लीव होनी चाहिए. ऐसे में जिन उम्मीदवारों के कपड़े इन नियमों के तहत नहीं थे, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया.

यह भी पढ़ें- KBC के मंच पर बच्चे ने अमिताभ बच्चन के साथ की 'बदतमीजी', कहा- ‘रूल्स मत समझाने लगना...’

टाइमिंग को लेकर भी बवाल

कई कैंडिडेट्स का यह भी कहना है कि वह समय से पहले सेंटर पर पहुंच गए थे, फिर भी उन्हें एंट्री नहीं दी गई. उनका कहना था कि गेट बंद होने का समय 10:30 था. वह 10:25 पर ही पहुंच गए थे, लेकिन फिर भी जाने नहीं दिया गया. भास्कर के अनुसार तकरीबन 2340 उम्मीदवारों को परीक्षा नहीं देने मिली. बता दें कि परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से आयोजित की गई थी. भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 100 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

वीडियो: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर स्थगित हुई PGT परीक्षा, आयोग ने क्या बताया?

Advertisement

Advertisement

()