छत्तीसगढ़ में SI की पत्नी ने सीनियर IPS पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, अधिकारी ने भी DGP से की शिकायत
Chhattisgarh News: सीनियर IPS अधिकारी पर इस तरह सनसनीखेज आरोप लगने से राज्य के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. इधर IPS अधिकारी ने भी महिला पर ब्लैकमेल करने और धमकाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

छत्तीसगढ़ में एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने सीनियर IPS अधिकारी रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि अधिकारी पिछले सात साल से उसका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहे हैं. वहीं IPS रतनलाल डांगी ने इन आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने महिला पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. अधिकारी का कहना है कि महिला उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है और जहर खाने की धमकी भी दे रही है.
क्या है पूरा मामला?दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस में तैनात एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने 15 अक्टूबर को पुलिस मुख्यालय में IPS रतन लाल डांगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने शिकायत में बताया था कि उसकी IPS डांगी से मुलाकात 2017 में हुई थी, जहां वह एसपी पद पर तैनात थे. इसके बाद उसकी अधिकारी से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी. बाद में वह अधिकारी को वीडियो कॉल में योग सिखाने लगी.
महिला के अनुसार बाद में IPS डांगी ने राजनंदगांव और सरगुजा में IG रहने के दौरान उसे परेशान करना शुरू कर दिया. कथित तौर पर अधिकारी उसे अपनी पत्नी के न रहने पर घर पर बुलाते थे और न आने पर उसके पति का ट्रांसफर कराने की धमकी देते थे. महिला ने आरोप लगाया कि IPS डांगी का जब चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग एकेडेमी में ट्रांसफर हुआ, तब वह उसे दिनभर वीडियो कॉल में रहने के लिए कहते थे. महिला का दावा है कि उसके पास अधिकारी से जुड़े कई निजी और आपत्तिजनक सबूत मौजूद हैं.
IPS अधिकारी ने DGP को लिखा पत्रवहीं पूरे मामले पर IPS रतन लाल डांगी ने राज्य के डीजीपी को पत्र लिखकर महिला पर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला उनके ऑफिस में जहर की शीशी लेकर आई और उनके बेटों की कसम खिलाई कि वह अपनी पत्नी से संबंध नहीं रखेंगें. अधिकारी ने पत्र में बताया कि महिला ने उनसे शर्त रखी कि वह न तो अपनी पत्नी के साथ बैठें, न बात करें, न उसे गाड़ी में कहीं ले जाएं और न ही कोई खरीदारी कराएं. अधिकारी के मुताबिक महिला ने उनसे कहा कि वह रात में 10 बजे के बाद बालकनी में सोएं और वीडियो कॉल में उसे दिखाएं. साथ ही आठ घंटे की लाइव लोकेशन उसे भेजें.
अधिकारी का आरोप है कि महिला ने उनके निजी पलों का स्क्रीनशॉट ले लिया है और धमकी दी है कि अगर वह उसकी शर्तें नहीं मानेंगे तो वह इसे वायरल कर देगी. अधिकारी के मुताबिक महिला ने उन्हें धमकाया, आत्महत्या का नाटक किया और परिवार तोड़ने की भी बात कही. अधिकारी का आरोप है कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर पूरी साजिश रची है.
यह भी पढ़ें- ASI संदीप लाठर केस के तार राजनीतिक गलियारों से जुड़े, AAP विधायक का क्या है एंगल, जान लीजिए
कौन हैं रतन लाल डांगी?बता दें कि रतनलाल डांगी छत्तीसगढ़ कैडर के 2003 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर के एसपी रह चुके हैं. इसके अलावा वह सरगुजा, दुर्ग और बिलासपुर रेंज में भी आईजी रह चुके हैं. वह वर्तमान में चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग एकेडेमी में डायरेक्टर हैं. वह अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी एक्टिव रहते हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी योग करते हुए तस्वीर शेयर करते हैं.
बहरहाल, सीनियर पुलिस अधिकारी पर इस तरह सनसनीखेज आरोप लगने से राज्य के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चाहे IPS हो या IAS, अगर आरोप लगता है और दोष सिद्ध होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: दहेज उत्पीड़न के आरोप में पत्नी ने कराई FIR, IPS शिवांशु राजपूत ने आरोपों से किया इनकार


