बीवी के इंस्टाग्राम रील्स बनाने के परेशान था पति, गुस्से में आकर जान से ही मार दिया
Instagram Reel बनाने की आदत की वजह से अब लोगों की जान भी जा रही है. इसकी वजह से कई जगहों पर घर-परिवार उजड़ने की नौबत आ गई है. छत्तीसगढ़ में एक पति कथित तौर पर अपनी पत्नी के रील बनाने की आदत से इतना तंग आ गया कि चाकू घोंपकर उसकी हत्या ही कर दी.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पति-पत्नी के बीच इंस्टाग्राम रील को लेकर शुरू हुई लड़ाई जानलेवा हो गई. पति ने चाकू घोंपकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पति कथित तौर पर अपनी पत्नी की रील बनाने की आदत से परेशान था. इसी से तंग आकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
घटना बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत अखोराखुर्द (जवाखाड़) गांव की है. आरोपी पति का नाम कुन्दन राम पिता मोतीराम है. उसकी उम्र 28 साल है. वह अपनी पत्नी किरन के साथ रहता था, जिसकी उम्र लगभग 25 साल थी. कुन्दन ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अक्सर इंस्टाग्राम पर रील बनाकर डालती रहती थी. इससे वह खुश नहीं था. उसने कई बार पत्नी को रील बनाने से मना किया, लेकिन वह नहीं मानी.
कुन्दन के अनुसार इस बात को लेकर पत्नी के साथ उसका लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. मंगलवार, 21 अक्टूबर की शाम को भी दोनों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उसने घर की बिजली की तार काट दी. अगले दिन उसकी बीवी किरन ने उससे तार जोड़ने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. इसी बात पर नौबत हाथापाई तक आ पहुंची. कुन्दन ने पुलिस को बताया कि अचानक उसकी पत्नी ने चाकू उठा लिया और उसे धमकाने लगी. इस बीच उसने पत्नी को पैर से धक्का मारा तो चाकू उसके सीने में लग गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस को घटना की जानकारी उसी गांव के रहने वाले हिरनराम पहाड़ी कोरवा नाम के शख्स ने दी थी. उसने पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 11.30 बजे कुन्दन उसके घर आया और घबराते हुए बोला कि उसकी पत्नी के सीने में चाकू लग गया है. जब वह अपने साथी के साथ कुन्दन के घर पहुंचा, तो देखा कि किरन कमरे के अंदर बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी है. उसके छाती में गहरा घाव था और आसपास खून फैला हुआ था. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- ‘थप्पड़कांड’ वाले SDM का विवादों से पुराना नाता, पहली पत्नी भी लगाए गंभीर आरोप, आखिर क्या है पूरा माजरा
सूचना मिलते ही बरियों चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उसने शव को कब्जे में लिया. जिस चाकू से उसकी हत्या की गई थी, उसे भी बरामद किया. आरोपी पति से पूछताछ के बाद उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है. उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
वीडियो: दिवाली पर शख्स ने अपने ही मां की हत्या, 16 बार चाकू से किया वार, बाद में काटा गला



