कनाडा में भारतीय फिल्में दिखाने वाले मल्टीप्लेक्स में आगजनी, गोलीबारी, अब स्क्रीनिंग नहीं होगी
एक ही हफ्ते के अंतराल में दो बार इस थिएटर पर हमले हुए. पहला हमला 25 सितंबर को हुआ. कुछ उपद्रवी ओंटारियो के एक सिनेमाघर पहुंचे. तड़के करीब 5 बजे उन्होंने थिएटर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने शुरूआती जांच में CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि दो उपद्रवी थिएटर को आग लगाने आए थे.

कनाडा में बढ़ रही भारत-विरोधी भावना का एक और हिंसक रूप देखने को मिला है. यहां के ओंटारियो शहर में बने एक सिनेमाघर को आग लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस मल्टीप्लेक्स में भारतीय फिल्में दिखाई जाती रही हैं. इस घटना के बाद सिनेमाघर वालों ने हिंदुस्तानी फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ही हफ्ते के अंतराल में दो बार इस थिएटर पर हमले हुए. पहला हमला 25 सितंबर को हुआ. कुछ उपद्रवी ओंटारियो के एक सिनेमाघर पहुंचे. तड़के करीब 5 बजे उन्होंने थिएटर को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने शुरूआती जांच में CCTV फुटेज खंगाले तो पता चला कि दो उपद्रवी थिएटर को आग लगाने आए थे.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ एक आदमी रात के 2 बजे ग्रे रंग की SUV से उतरता है. थिएटर की रेकी करता है और लौट जाता है. फिर 5 बजे एक सफ़ेद SUV वहां आती है. उसमें से दो लोग बाहर आते हैं. उनके हाथ में पेट्रोल से भरी लाल रंग की केन होती है. दोनों थिएटर के आगे पेट्रोल डालते हैं और आग लगाकर भाग जाते हैं.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक़ पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि ज़्यादातर आग थिएटर के बाहर ही लगी थी, अंदर कम नुकसान हुआ. हालांकि ‘डर की आग’ काफी फैल चुकी थी.
इस घटना के बाद इस मल्टीप्लेक्स को चलाने वाली कंपनी ‘फिल्म डॉट सीए’ (Film.ca) के सीईओ जेफ नॉल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि ये हमला साउथ एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग की वजह से हुआ है. लेकिन हम वही दिखाएंगे जो दिखाना चाहते हैं और जब दिखाना चाहते हैं.”
लेकिन 2 अक्टूबर को यहां दुबारा हमला हुआ. इस बार एक थिएटर के एंट्रेंस पर गोलियां बरसाई गईं. पुलिस के मुताबिक़ संदिग्ध व्यक्ति ने सिर से पैर तक काले कपड़े पहन रखे थे. साथ ही चेहरे पर ब्लैक मास्क भी लगाया था.
दूसरे हमले के बाद फिल्म डॉट सीए ने सोशल मीडिया पर फिर से ट्वीट किया. इस बार लिखा, “हम समझते हैं कि ये हमला साउथ एशियाई फिल्मों की स्क्रीनिंग की वजह से है. हम इन धमकियों से डरने नहीं वाले, लेकिन हमें अपने लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा.”
ये बताते हुए यहां दो भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी गई. इनमें 'कांतारा चैप्टर 1' और 'दे कॉल हिम ओजी' मूवी शामिल हैं. फिल्म डॉट सीए के बाद यॉर्क सिनेमा ने भी ट्वीट कर भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग रोक दी है.
यॉर्क सिनेमा ने अपने ट्वीट में लिखा, “हालिया हमलों को देखते हुए हम भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा रहे हैं. ये फैसला लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है."
कंपनी ने साफ किया कि एडवांस टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे.
वीडियो: कनाडा में रथ यात्रा पर अंडे फेंकने का आरोप, भारत सरकार ने ये एक्शन लिया