The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP to set up 1000 CAA camp across west bengal before SIR

पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा ने बनाया खास प्लान, CAA के 1000 कैंप लगाने की तैयारी

BJP West Bengal में अभी से Election की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पार्टी ने खास प्लान बनाया है, जिसे वह राज्य में SIR की प्रक्रिया शुरू होने से पहले पूरा करना चाहती है. BJP राज्यभर में CAA के 1000 से ज्यादा कैंप लगाने जा रही है.

Advertisement
BJP to set up 1000 CAA camp across west bengal before SIR
बंगाल भाजपा के नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह (सांकेतिक तस्वीर/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
24 अक्तूबर 2025 (Published: 08:12 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भाजपा पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के 1000 से ज्यादा कैंप लगाएगी. इन कैंप में बांग्लादेश से आए हिंदू शरणार्थियों को CAA के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उनको CAA से जुड़े नियम समझाए जाएंगे. साथ ही पार्टी की कोशिश है कि लोगों के बीच CAA से जुड़े भ्रम भी दूर किए जाएं. इस संबंध में राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिए गए हैं. साथ ही पार्टी ने कैंप की संख्या बढ़ाने का भी फैसला किया है. पहले भाजपा की ओर से 700 कैंप लगाए जाने की योजना थी.

SIR शुरू होने से पहले लगाए जाएंगे कैंप

भाजपा का फोकस खास तौर पर बंगाल के सीमावर्ती यानी बॉर्डर के इलाकों में होगा. पार्टी के नेताओं के मुताबिक इन इलाकों में डेमोग्राफी यानी जनसांख्यिकी तेजी से बदली है. भाजपा चाहती है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू कराने से पहले यह कैंप लगाए जाएं. और 2002 से 2024 के बीच बंगाल में आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों की नागरिकता के लिए आवेदन करने में मदद की जाए. बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल यानी 2026 में चुनाव है. ऐसे में पार्टी के इस कदम को चुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

बंगाल भाजपा के अध्यक्ष और सांसद समिक भट्टाचार्य ने इंडियन एक्स्प्रेस को बताया कि यह पहले दिन से ही भाजपा का एजेंडा था. कोविड महामारी के कारण नियम बनाने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन अब वह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि राज्य भर में 1,000 से ज़्यादा कैंप होंगे. कई जिलों में, खासकर सीमावर्ती इलाकों में, डेमोग्राफी में बदलाव देख रहे हैं. इसलिए वहां ज्यादा कैंप होंगे. रिपोर्ट में भाजपा के सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पार्टी का मुख्य फोकस बांग्लादेश की सीमा से लगने वाले जिलों पर होगा. इनमें उत्तर 24 परगना, नादिया, कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर जैसे जिले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार के बाद अब पूरे देश में SIR! चुनाव आयोग शुरू करने जा रहा है वोटर लिस्ट की बड़ी सफाई

कार्यकर्ताओं को दी गई ट्रेनिंग

रिपोर्ट की मानें तो भाजपा के इस अभियान में कई हिंदू संगठन और अन्य स्थानीय संगठन भी शामिल होंगे. भाजपा महासचिव बी एल संतोष ने बुधवार, 22 अक्टूबर को इस संबंध में एक वर्कशॉप भी आयोजित की थी, जिसमें पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सीएए से जुड़ी ट्रेनिंग दी गई. सूत्रों के अनुसार ट्रेनिंग लेने वाले कार्यकर्ता अपने-अपने इलाकों में जाकर SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले CAA के तहत आवेदन करने में लोगों की मदद करेंगे.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार SIR पर चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल

Advertisement

Advertisement

()