The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • BJP MP slaps crane operator after gets stuck mid-air

BJP सांसद क्रेन में फंसे, झटके लगे तो गुस्से में नगर निगम कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया

सांसद गणेश सिंह को बीआर आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करना था. मूर्ति थोड़ा ऊंची थी तो क्रेन बुलवाई गई. सांसद जी क्रेन पर चढ़ तो गए, पर उतरते वक्त कांड हो गया.

Advertisement
Satna MP Crane
क्रेन में अटके सांसद गणेश सिंह क्रेन ऑपरेटर को थप्पड़ मारते हुए. (स्क्रीनशॉट-X)
pic
सौरभ
31 अक्तूबर 2025 (Published: 08:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के सतना में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम था. बीजेपी सांसद गणेश सिंह 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने चाहा कि भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाए. हालांकि, जितनी मालाएं आंबेडकर की मूर्ति पर थीं, लगभग उतनी ही सांसद के गले में भी दिखीं.

मूर्ति थोड़ी ऊंची थी. सो माला चढ़ाने के लिए क्रेन बुलवाई गई. सांसद जी क्रेन पर चढ़ तो गए, पर उतरते वक्त कांड हो गया.

माल्यार्पण के बाद सांसद गणेश सिंह को क्रेन सहित नीचे आना था. लेकिन हुआ ये कि क्रेन हवा में ही अटक गई. ऐसा कुछ ही सेकेंड के लिए हुआ, लेकिन इतने में सांसद गणेश सिंह के हाथ-पांव फूल गए. वो इतना परेशान हो गए कि आपा ही खो बैठे. थोड़ा नीचे आने पर क्रेन ऑपरेटर उनके पास आया, तो सिंह ने उसे थप्पड़ जड़ दिया.

बताया गया कि जिस क्रेन ऑपरेटर को गणेश सिंह ने थप्पड़ मारा वह नगर निगम का कर्मचारी है. क्रेन में हल्की तकनीकी खराबी आने के कारण मशीन कुछ समय के लिए अटक गई थी.

बाद में बीजेपी सांसद की प्रतिनिधि नीता सोनी ने थप्पड़ वाली घटना का बचाव किया. नीता सोनी ने एक्स पर लिखा,

सांसद ने तो बस थप्पड़ मारा, क्रेन ऑपरेटर के हाथ-पैर तोड़ देने चाहिए थे. अगर वो (सांसद) इतनी ऊंचाई से गिर जाते तो ज़िम्मेदारी कौन लेता?

tweet
नीता सोनी का पोस्ट.

हालांकि, बाद में नीता सोनी यह पोस्ट डिलीट कर दिया.

इस घटना के बाद कांग्रेस ने सत्ताधारी पार्टी और उसके सांसद को घेर लिया. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने एक्स (X) पर लिखा,

सांसद जी हैं भाई, क्रेन में फंस कैसे गए! सतना के अहंकारी और अपने कारनामों के लिए चर्चित सांसद गणेश सिंह ने निगम कर्मचारी क्रेन ऑपरेटर को चांटा मार दिया. उस निरीह का दोष इतना था कि क्रेन में फंसे सांसद को बचाने चला गया. भाजपाई जनप्रतिनिधियों में अहंकार और सामंती मानसिकता उनके सर चढ़कर बोल रही है.

इस मामले में अब तक सांसद गणेश सिंह और बीजेपी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

वीडियो: मध्यप्रदेश में दलित ड्राइवर के साथ मारपीट, पेशाब पीने पर किया गया मजबूर

Advertisement

Advertisement

()