बिना टिकट एसी कोच में बैठी टीचर को TTE ने सुनाया, अगले दिन फिर बिना टिकट पहुंच गई
Bihar Teacher TTE Controversy: घटना रांची से गोरखपुर जा रही ट्रेन संख्या 18629 यानी ‘गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस’ में 4 अक्तूबर को घटी. टीचर सिवान के रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ी थीं. आरोप है कि वो बिना टिकट के एसी कोच में चढ़कर यात्रा कर रही थीं.

बिहार की एक महिला टीचर की ट्रेन में TTE से हुई बहस वायरल हो गई है. महिला ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रही थी. तभी TTE उसकी टिकट जांच करने पहुंचा. इस दौरान महिला लगातार कहती तो रही कि उसके पास टिकट है, लेकिन टिकट दिखा नहीं पाई. बताया जा रहा है कि महिला बिहार की सरकारी स्कूल में टीचर है. घटना का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें दोनों (टीचर-TTE) का पारा चढ़ता नजर आता है.
आजतक से जुड़े जहांगीर आलम की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रांची से गोरखपुर जा रही ट्रेन संख्या 18629 यानी ‘गोरखपुर वीकली एक्सप्रेस’ में 4 अक्तूबर को घटी. टीचर सिवान के रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर चढ़ी थीं. आरोप है कि वो बिना टिकट के एसी कोच में चढ़कर यात्रा कर रही थीं.
वीडियो में क्या दिखा?वायरल वीडियो में महिला ने पहले तो TTE को नजरअंदाज किया और मोबाइल में व्यस्त हो गईं. लेकिन TTE अपनी बात पर अड़ा रहता है. कुछ सेकंड बाद महिला खड़ी हो जाती है और फोन छीनने की कोशिश करती है, जिससे TTE उसकी रिकॉर्डिंग कर रहा था.
इसके बाद, ट्रेवलिंग टिकट एग्जामिनर (TTE) ने महिला से कहा, ‘अपना टिकट दिखाओ या बाहर निकल जाओ.’ अधिकारी ने पुष्टि की कि जिस महिला से वो भिड़ रहे हैं, वो बिहार में एक स्कूल मास्टर है. फिर भी इस तरह का अनैतिक व्यवहार कर रही है. लेकिन महिला उनसे बहस करती रही और दावा किया, ‘आप मुझे परेशान कर रहे हैं.’ लेकिन इस दौरान TTE कहते रहे, ‘टीचर हैं बिहार सरकार में, चलती बिना टिकट’
इस बीच, TTE बिहार की टीचर को डांटता है और चेतावनी देता है कि जब वो उसकी हरकतें रिकॉर्ड कर रहा हो, तो फोन को हाथ न लगाए. बताया गया कि उन्हें पहले पेनल्टी लगाकर छोड़ दिया गया. लेकिन जब उन्हें अगले स्टेशन पर उतारा गया, तो वो वहां मौजूद रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) के कर्मचारियों से भी बहस करने लगीं.
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला टीचर ने अपने परिवार वालों को कॉल करके देवरिया स्टेशन पर बुला लिया था. जब उन्हें वहां उतारा गया, तो सबने कथित तौर पर स्टेशन में हंगामा किया. हालांकि, बाद में माहौल शांत हुआ. लेकिन मामला सिर्फ यहीं खत्म नहीं हुआ. कथित तौर पर महिला ने अगले दिन यानी 5 अक्टूबर को भी बिना टिकट के यात्रा करने की कोशिश की. लेकिन उन्हें पेनल्टी लगाकर छोड़ दिया गया.
वीडियो: तेलंगाना में महिला ने रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दी कार, ट्रेन रोकनी पड़ी