The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Two Men Rob Women, Chop Fingers In Chain Snatching Attack

सोने की चेन लूटी, फिर महिला की उंगलियां काट दीं, दो आरोपी गिरफ्तार

Bengaluru Chain Snatching Attack: आरोपी महिलाओं से 55 ग्राम सोने के गहने लेकर भाग गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. कई हफ्तों की तलाश के बाद अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Bengaluru Chain Snatching Attack, Bengaluru,  Chain Snatching
घातक हमले में महिला की दो उंगलियां कट गईं. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
सगाय राज
font-size
Small
Medium
Large
18 अक्तूबर 2025 (Published: 08:14 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो महिलाओं के साथ लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि लूटपाट के दौरान उन्होंने धारदार हथियार से एक महिला की दो उंगलियां भी काट दी थीं. बीते महीने हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक, 13 सितंबर को ये घटना बेंगलुरु के गिरिनगर इलाके में हुई थी. गणेश उत्सव के एक ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने के बाद ऊषा और वरलक्ष्मी नाम की दो महिलाएं घर लौट रही थीं. तभी प्रवीण और योगानंद नाम के आरोपी बाइक पर उनके पास पहुंचे और उनकी सोने की चेन छीनने की कोशिश की.

इंडिया टुडे से जुड़े सगाय राज की खबर के मुताबिक, आरोपियों से डरकर ऊषा ने अपनी सोने की चेन दे दी. लेकिन जब वरलक्ष्मी ने विरोध किया, तो योगानंद ने कथित तौर पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनकी दो उंगलियां कट गईं. आरोप है कि योगानंद ने वरलक्ष्मी के गले से सोने की चेन भी खींच ली.

पुलिस ने बताया कि प्रवीण और योगानंद, ऊषा से 10 ग्राम और वरलक्ष्मी से 45 ग्राम सोने के गहने लेकर भाग गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 7 लाख रुपये है. शिकायत दर्ज होने के बाद गिरिनगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. फिर एक स्पेशल टीम बनाकर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया. कई हफ्तों की तलाश के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- साड़ी एचोरी करने के आरोप में दुकानदार ने महिला को बीच सड़क पीटा, प्राइवेट पार्ट पर अटैक

पुलिस ने चोरी के 75 ग्राम सोने के गहने और हमले में इस्तेमाल किया हथियार बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों में से एक योगानंद की आपराधिक पृष्ठभूमि थी. वो पहले एक हत्या के मामले में भी आरोपी था.

हालिया घटना को अंजाम देने के बाद योगानंद पुडुचेरी, मुंबई और गोवा में गुप्त रूप से घूमता रहा. फिर चोरी की गई चीजों से मिले पैसों को खर्च कर अपने गृहनगर मारसिंगनहल्ली लौट आया. पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है.

वीडियो: 'ठक-ठक गैंग' का कार से फोन चुराने का वीडियो, चोरी के दौरान कैमरे में कैद हो गया

Advertisement

Advertisement

()