The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengal BJP releases ram mandir poster in response to TMC mla Babri Masjid announcement

मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद का ऐलान हुआ तो बहरामपुर से उठा राम मंदिर का नारा

Bengal Babri Masjid Row: बंगाल में TMC विधायक के बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान पर भाजपा ने राम मंदिर बनाने का जवाबी दावा किया. चुनाव से पहले सियासी टकराव तेज हो गया है.

Advertisement
Bengal BJP releases ram mandir poster in response to TMC mla Babri Masjid announcement
TMC विधायक हुमायूं कबीर (बाएं), भाजपा नेता द्वारा जारी किया गया पोस्टर (दाएं). (Photo: File/ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
27 नवंबर 2025 (Updated: 27 नवंबर 2025, 01:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अयोध्या में दशकों बाद जाकर राम मंदिर और बाबरी मस्जिद का विवाद खत्म हुआ. राम मंदिर पर ध्वजा भी फहरा दी गई. लेकिन इस विवाद की एक चिंगारी अब पश्चिम बंगाल की सियासत में उठना शुरू हो गई है. ममता बनर्जी की पार्टी TMC के विधायक ने बंगाल में बाबरी मस्जिद बनवाने का ऐलान किया है. जवाब में भाजपा नेता ने बंगाल में ही राम मंदिर बनाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने इसके लिए बकायदा पोस्टर भी जारी कर दिया है. ऐसे में माना जा रहा है कि यह विवाद आने वाले दिनों में बड़ा रूप ले सकता है. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह मुद्दा बन सकता है.

बहरामपुर में मंदिर बनाने का ऐलान

मालूम हो कि बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक हुमायूं कबीर इस बात पर अड़े हुए हैं कि वह मुर्शिदाबाद जिले में बाबरी मस्जिद बनवाएंगे. उन्होंने मस्जिद के शिलान्यास की तारीख तक बता दी और कहा कि यह 6 दिसंबर को होगा. याद दिला दें कि यह वही तारीख है, जिस दिन 33 साल पहले बाबरी मस्जिद गिराई गई थी. हुमायूं के ऐलान पर भाजपा ने भी पलटवार किया. मुर्शिदाबाद जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष शाखारव सरकार ने पोस्टर जारी कर कहा कि वह राम मंदिर बनवाएंगे. शाखारव सरकार ने बहरामपुर में राम मंदिर बनवाने का ऐलान किया है.

bengal bjp ram mandir poster
भाजपा नेता शाखारव सरकार ने जारी किया राम मंदिर का पोस्टर. (Photo: ITG) 
भाजपा का TMC पर हमला

इससे पहले भाजपा TMC विधायक के बाबरी मस्जिद बनवाने के ऐलान पर लगातार हमलावर रही है. पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इसे ‘आपराधिक राजनीति की पराकाष्ठा’ बताया है. साथ ही दावा किया कि यह सब कुछ राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मन-मुताबिक किया जा रहा है. उन्होंने टीएमसी पर हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा,

जब हर भारतीय, हर हिंदू अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का जश्न मना रहा है, तब 6 दिसंबर से बाबरी मस्जिद निर्माण की बात करना हिंदुओं के प्रति नफरत और अवैध प्रवासियों के प्रति लगाव दिखाता है.

यह भी पढ़ें- 'बंगाल में बनेगी नई बाबरी मस्जिद... ', ममता के विधायक ने तारीख भी बता दी, मचा बवाल

गौरव भाटिया ने इसे ममता बनर्जी की खतरनाक सोच बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सांप्रदायिक और तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं और उन्हें डर है कि वे अगले विधानसभा चुनाव हार जाएंगी. उन्होंने कहा कि यह बयान बंगाल में हिंदुओं को डराने और आपसी सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश है. बहरहाल, भाजपा के आक्रामक रवैये को देखकर तो यही लगता है कि पार्टी अगले चुनाव में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर सकती है.

वीडियो: पाकिस्तान ने अयोध्या राम मंदिर के ध्वजारोहण पर उगला ज़हर, बाबरी मस्जिद को लेकर क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()