The Lallantop
Advertisement

'नेहा' बनकर सालों से भोपाल में रह रहा था बांग्लादेशी, आधार, राशन कार्ड, पासपोर्ट सब बनवा लिए

अब्दुल कलाम ने भारत में रहते हुए नेहा नाम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट और कई अन्य दस्तावेज भी बनवा लिए हैं.

Advertisement
bangladeshi man posing as transgender neha arrested in bhopal fake documents investigation
ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
19 जुलाई 2025 (Published: 10:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने ट्रांसजेंडर बनकर रह रहे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल कलाम है. वह ‘नेहा' बनकर पिछले आठ सालों से रह रहा था. इसके अलावा अब्दुल कलाम ने भारत में रहते हुए नेहा नाम से आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट और कई अन्य दस्तावेज भी बनवा लिए हैं.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक मामला भोपाल के बुधवारा इलाके का है. पुलिस को सूत्रों से अब्दुल के बांग्लादेशी होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी. जहां पता चला कि अब्दुल 10 साल की उम्र में भारत आया था. इसके बाद वह महाराष्ट्र में रहा. करीब 8 साल से वह भोपाल में रह रहा है.

पुलिस ने बताया कि वह ट्रांसजेंडर के कई ग्रुप से जुड़ा है. इसके अलावा भारत में एजेंटों के जरिए कई दस्तावेज भी बनवा लिए. पुलिस ने बताया कि अब्दुल भारतीय पासपोर्ट के जरिए विदेशों की यात्रा भी कर चुका है. जांच में पुलिस को महाराष्ट्र के ट्रांसजेंडरों के संपर्क में होने के भी सबूत मिले हैं. वहीं पुलिस यह जांच कर रही है कि अब्दुल जैसे और कितने लोग इस तरह से रह रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. इसके अलावा अब्दुल कलाम के फोन कॉल और चैट की भी जांच की जा रही है. पुलिस अब डॉक्टर से उसके लिंग परीक्षण भी करवा रही है. ताकि उसके ट्रांसजेंडर होने का पता लगाया जा सके.

पुलिस ने अब्दुल को विदेशी अधिनियम के तहत 30 दिन की हिरासत में लिया है. वहीं भोपाल की ACP शालिनी दीक्षित ने बताया कि वह पिछले 8-10 साल से भोपाल में रह रहा था. उसके खिलाफ निर्वासन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा जांच की जा रही है कि अब्दुल भारत और विदेश में किन-किन जगहों पर गया. इस दौरान किससे संपर्क में रहा. उसने क्या-क्या किया? उन्होंने बताया कि वह भारत में रहते हुए बांग्लादेश भी गया था. इस यात्रा के बारे में जांच की जा रही है.

इस तरह की घटना ने सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक विदेशी नागरिक फर्जी डॉक्यूमेंट के जरिए इतने सालों तक कैसे रह सकता है. इस मामले में भोपाल पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रही हैं. 

वीडियो: बख्शीश न देने पर किन्नरों ने की पिटाई, मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement