The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Banaras Railway Station BJP MLA And Security Personnel Clash Video PM Modi Visit

PM मोदी के आने से पहले, BJP विधायक बनारस स्टेशन पर जायज़ा लेने गए, RPF से मार होते-होते बची

विधायक सौरभ श्रीवास्तव रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. तभी RPF के एक जवान से तगड़ी बहस हो गई. हालात इतने बिगड़ गए कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई.

Advertisement
BJP MLA-Security Personnel Clash Video
घटना के दौरान की तस्वीर. RPF जवान के साथ उलझते बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
8 नवंबर 2025 (Updated: 8 नवंबर 2025, 04:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार, 8 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं. पर ठीक एक दिन पहले यानी 7 नवंबर को तैयारियों के बीच, हंगामा हो गया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सौरभ श्रीवास्तव और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक जवान के बीच बहस हो गई. और ये बहस ऐसी बढ़ी, कि दोनों के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

वीडियो में विधायक और RPF कर्मी बहस करते नजर आ रही हैं. कुछ देर बाद दोनों एक-दूसरे को धक्का देने लगते हैं. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, ये झड़प इसलिए हुई, क्योंकि विधायक पार्टी कार्यकर्ताओं को रेलवे स्टेशन के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. ताकि वो रेलवे स्टेशन की व्यवस्था का जायजा ले सकें. लेकिन RPF कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एंट्री पर रोक लगा रही थी. बताया गया कि झड़प शांत होने के बाद विधायक अंततः प्लेटफॉर्म पर चले ही गए.

PM Modi Varanasi Visit

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने बनारस के एक स्टेशन से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उद्घाटन के बाद एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये वंदे भारत ट्रेनें नागरिकों की ‘कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी और ज्यादा सुविधा प्रदान करेंगी.’ उन्होंने कहा कि देश में संचालित वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या अब 160 से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा,

वंदे भारत एक ऐसी ट्रेन, है जो भारतीयों द्वारा, भारतीयों के लिए बनाई गई है. जो हर भारतीय को गर्व से भर देती है.

बताते चलें, ये ट्रेनें वाराणसी-खजुराहो, लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-बेंगलुरु के रास्तों पर चलेंगी. मकसद, कई क्षेत्रों में यात्रा की गति और कनेक्टिविटी को बढ़ाना. मसलन, बनारस-खजुराहो ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज और चित्रकूट समेत प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक जगहों को जोड़ेगी. इससे पहले, 7 नवंबर की शाम पीएम मोदी वाराणसी पहुंचे थे.

वीडियो: 'पाग नहीं मैथिली मिथिला का सम्मान...' बीजेपी विधायक केतकी सिंह के वीडियो पर बवाल

Advertisement

Advertisement

()