The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Anil Ambani reliance group faces new trouble as corporate affairs ministry launches probe

अनिल अंबानी के बढ़े दर्द. अब कॉरपोरेट मंत्रालय ने SFIO को सौंपी जांच, 7500 करोड़ की संपत्तियां पहले ही जब्त

Anil Ambani faces new trouble: पिछले कुछ सालों में लोन के बढ़ते दबाव के चलते RCom समेत Anil Ambani Reliance Group की कई कंपनियों को दिवालिया घोषित किया जा चुका है. इन कंपनियों पर बैंकों के मुकदमे और वसूली की कार्रवाइयां चल रही हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से जांच शुरू करने से समूह की मुश्किलें और बढ़ेंगीं.

Advertisement
Anil Ambani reliance group faces new trouble as corporate affairs ministry launches probe
अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. (Photo: ITG/File)
pic
दिव्येश सिंह
font-size
Small
Medium
Large
6 नवंबर 2025 (Published: 09:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रिलायंस ग्रुप के मालिक अनिल अंबानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. एक तरफ प्रवर्तन निदेशालय, ED पहले ही उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कस रहा है. हाल ही में ED ने अनिल अंबानी का बंगले समेत उनकी कंपनियों से जुड़ी लगभग 7500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. अब केंद्र सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने भी अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यह जांच मंत्रालय के गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) को सौंपी गई है.

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय को शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि रिलायंस अनिल अंबानी समूह की कंपनियों ने बड़े पैमाने पर फंड्स की हेराफेरी की है. इनमें समूह की रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कम्युनिकेशन, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस और सीएलई प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं. अब SFIO इन आरोपों की जांच करके मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

CBI और SEBI भी कर रही हैं जांच 

इसके अलावा केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) भी समूह की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रही हैं. इससे पहले ED ने रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लगभग 7500 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कीं. ED ने बताया था कि इनमें से 30 संपत्तियां रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की हैं. वहीं पांच संपत्ति आधार प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की, चार मोहनबीर हाई-टेक बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की और एक-एक संपत्ति गमेसा इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, विहान43 रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड और कैंपियन प्रॉपर्टीज लिमिटेड की हैं.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार ED ने एक बयान में बताया कि रिलायंस कम्यूनिकेशन और उसके समूह की कंपनियों ने 2010-12 के बाद से देश और विदेश से भारी कर्जा लिया. इनमें से 40,185 करोड़ रुपये का कर्ज अब भी बकाया हैं. ED के मुताबिक रिलायंस अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनियों ने पब्लिक फंड का दुरुपयोग किया और उन्हें गलत तरीके से घुमाया. ED ने बताया,

लगभग 2010-12 से, RCom और समूह की दूसरी कंपनियों ने भारतीय बैंकों से हज़ारों करोड़ रुपये जुटाए, जिनमें से ₹19,694 करोड़ अभी भी बकाया हैं. ये संपत्तियां NPA (Non Performing Assets) में बदल गईं और पांच बैंकों ने RCom के लोन अकाउंट्स को फ्रॉड घोषित कर दिया. एक बैंक से लिए गए लोन का इस्तेमाल दूसरी कंपनी का लोन चुकाने के लिए किया गया. कई अन्य कंपनियों को फंड ट्रांसफर किए गए और म्यूचुअल फंड में लोन के पैसों को निवेश किया गया. यह लोन की शर्तों का उल्लंघन था.

यह भी पढ़ें- अनिल अंबानी का बंगला और ऑफिस जब्त, ED ने 3000 करोड़ से अधिक की संपत्ति कब्जे में ली

ED का कहना है कि RCom और उसकी सहायक कंपनियों ने अलग-अलग बैंकों से लोन लेकर 13600 करोड़ रुपये की हेराफेरी की. इससे पहले अगस्त में CBI और ED ने अनिल अंबानी और उनके रिलायंस समूह से जुड़े अन्य अधिकारियों के घर और ऑफिस की तलाशी ली थी. बाद में समूह के एक CFO स्तर के अधिकारी को गिरफ्तार किया गया था. पिछले कुछ सालों में लोन के बढ़ते दबाव के चलते RCom समेत रिलायंस ग्रुप की कई कंपनियों को दिवालिया घोषित किया जा चुका है. उससे जुड़ी कई कंपनियों पर बैंकों के मुकदमे और वसूली की कार्रवाइयां चल रही हैं. ऐसे में कॉर्पोरट मामलों के मंत्रालय द्वारा ग्रुप की फाइनेंसियल एक्टिविटीज की जांच शुरू करने से उसकी मुश्किलें और बढ़ेंगीं.

वीडियो: एनकाउंटर और झूठे केस की धमकी, DSP ऋषिकांत शुक्ला ने कैसे बनाया करोड़ों का साम्राज्य?

Advertisement

Advertisement

()