आंध्र प्रदेश के श्रीवेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 की मौत, मरने वालों में महिला-बच्चे भी शामिल
Srikakulam Stampede: ये मंदिर प्राइवेट तौर पर चलाया जाता है. यह सिर्फ चार महीने पहले ही खुला था. मंदिर के मालिक 94 साल के हैं. बताया जाता है कि उन्हें अंदाजा नहीं था कि शनिवार को इतनी ज्यादा भीड़ आ जाएगी.

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीकाकुलम (Srikakulam) जिले में शनिवार 1 नवंबर को बड़ा हादसा हो गया. कासिबुग्गा (Kasibugga) शहर में श्रीवेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Temple Stampede) में अचानक भगदड़ मच गई. इसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई. कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया गया कि शनिवार को क्षमता से कई गुना लोग मंदिर में जुटे थे, जिसकी वजह से हादसा हुआ.
कैसे हुआ हादसा?डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, जान गंवाने वालों में 8 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. यह हादसा तब हुआ जब शनिवार को कार्तिक मास की एकादशी के मौके पर हजारों भक्त मंदिर में जुटे थे. डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज मिनिस्टर कोंडापल्ली श्रीनिवास के हवाले बताया गया कि मंदिर में 5,000-6,000 लोगों की कैपेसिटी है. लेकिन 25,000 से ज्यादा लोग आए. इसी वजह से हादसा हुआ.
स्थानीय विधायक गौथु सिरीशा ने बताया कि मंदिर प्राइवेट तौर पर चलाया जाता है. यह सिर्फ चार महीने पहले ही खुला था. मंदिर के मालिक 94 साल के हैं. उन्हें अंदाजा नहीं था कि शनिवार को इतनी ज्यादा भीड़ आ जाएगी. कई लोग पहली बार आए थे. उन्होंने पुष्टि की कि मंदिर को तुरंत बंद कर दिया गया है. सभी भक्तों को निकाल लिया गया है. 15 बच्चों को चोटें आईं हैं और उनकी हालत स्थिर है. 5 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है.
घायलों की पहचानजान गंवाने वालों में से चार की पहचान चिन्नामी, विजया, नीलिमा और राजेश्वरी के तौर पर हुई है. बाकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. 5 घायल लोगों को पलासा हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घायलों की हालत अब स्टेबल है. कुछ को एडवांस मेडिकल केयर के लिए विशाखापत्तनम के किंग जॉर्ज हॉस्पिटल (KGH) में ले जाया जा रहा है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के एक बयान के मुताबिक, कई भक्तों को चोटें आईं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया. पुलिस टीम और इमरजेंसी कर्मचारी हालात को कंट्रोल करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने जानमाल के नुकसान को काफी दिल दहला देने वाला बताया है. नायडू ने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई और अधिकारियों को घायलों को तुरंत मेडिकल मदद देने का निर्देश दिया.
उन्होंने आगे बताया कि अधिकारियों को घायलों को जल्दी और सही इलाज देने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से घटना स्थल पर जाकर राहत के कामों की देखरेख करने की अपील की है.

वहीं, घटना के तुरंत बाद राज्य के कृषि मंत्री के. अत्चन्नायडू मंदिर पहुंचे. उन्होंने यहां के हालात का जायजा लिया और मंदिर के पदाधिकारियों से मिले. भीड़ को संभालने और राहत के काम में मदद के लिए और पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
जांच के आदेशराज्य की गृह मंत्री अनीता ने कहा कि मौके पर राहत का काम चल रहा है और कन्फर्म किया कि घायल खतरे से बाहर हैं. उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वीडियो: महाकुंभ भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, CM Yogi ने खुद बता दिया



