The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • akhilesh yadav on diwali diyas controversy christmas comparison BJP vhp replied

'दीये-मोमबत्ती पर खर्चा क्यों? क्रिसमस से सीखो', अयोध्या दीपोत्सव पर अखिलेश के बयान पर बवाल

Akhilesh Yadav ने दिवाली की तुलना क्रिसमस से करते हुए कहा कि क्रिसमस पर दुनिया भर के शहर महीनों तक रोशनी से जगमगाते हैं. अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और BJP की उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement
akhilesh yadav on diwali diyas controversy christmas comparison BJP vhp replied
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने यह बात कही (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
19 अक्तूबर 2025 (Published: 07:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के (Akhilesh Yadav on Diwali) एक बयान पर बवाल मचा हुआ है. एक सभा में उन्होंने दिवाली की तुलना क्रिसमस से करते हुए कहा कि क्रिसमस पर दुनिया भर के शहर महीनों तक रोशनी से जगमगाते हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि दीयों और मोमबत्तियों पर इतना पैसा क्यों खर्च करना पड़ता है. इसके अलावा उन्होंने सरकार को हटाने की बात भी कही. अब विश्व हिंदू परिषद (VHP) और BJP की उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया आई है.

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से पूछा कि अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दीये की जगह मोमबत्ती जलाई जाएगी और दीयों की संख्या भी घट गई है, आप क्या कहना चाहेंगे? इस पर सपा प्रमुख ने जवाब दिया, 

देर आए दुरुस्त आए… मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता. लेकिन भगवान राम के नाम पर एक सुझाव जरूर दूंगा. दुनिया भर में क्रिसमस के दौरान सभी शहर जगमगा उठते हैं और यह महीनों तक चलता रहता है. हमें उनसे सीखना चाहिए. हमें दीयों और मोमबत्तियों पर इतना पैसा क्यों खर्च करना पड़ता है और इसके लिए इतना सोचना क्यों पड़ता है? 

आगे उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “हम इस सरकार से क्या उम्मीद कर सकते हैं? इसे तो हटा देना चाहिए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि और भी खूबसूरत रोशनियां हों.”

VHP ने अखिलेश को घेर लिया

अखिलेश यादव के इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी. राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा, 

जरा सुनिए, यूपी के ये पूर्व मुख्यमंत्री दिवाली के मौके पर क्रिसमस की तारीफ कर रहे हैं. दीयों की कतारों ने इनका दिल इतना जला दिया है कि ये एक अरब हिंदुओं को उपदेश दे रहे हैं कि दीयों और मोमबत्तियों पर पैसा बर्बाद मत करो, क्रिसमस से सीखो.

विनोद बंसल ने अखिलेश यादव पर विदेशी परंपराओं का महिमामंडन करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 

जिहादियों और धर्मांतरण गिरोहों के तथाकथित मसीहा, जो खुद को यादव कहते हैं, हिंदुओं से ज्यादा ईसाइयों से प्रेम करते हैं. वे देशी त्योहारों से ज्यादा विदेशी त्योहारों का महिमामंडन करते हैं.

BJP ने भी साधा निशाना

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अखिलेश यादव के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा, 

राम मंदिर आंदोलन का विरोध करने, अयोध्या को वर्षों तक अंधेरे में रखने और यहां तक ​​कि राम भक्तों पर गोलियां चलवाने पर गर्व महसूस करने वाली पार्टी अब दीपोत्सव के लिए शहर की सजावट का विरोध कर रही है. जब उन्होंने सैफई में जश्न मनाया, जिससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ, तो उन्हें गर्व महसूस हुआ. लेकिन अयोध्या में, जहां हजारों छोटे-मोटे दुकानदार रोजी-रोटी कमा रहे हैं, कुछ लोग असंतोष जाहिर कर रहे हैं.

बताते चलें कि रविवार, 19 अक्टूबर को अयोध्या में नौवें दीपोत्सव का भव्य आयोजन होगा, जिसमें करीब 26 लाख दीये जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा. गिनीज बुक की टीम ने ड्रोन की मदद से इन दीयों की गिनती पूरी कर ली है. 

वीडियो: राजधानी: बरेली हिंसा पर योगी आदित्यनाथ का एक्शन मोड ऑन, अखिलेश की 'चुप्पी' की वजह ये है

Advertisement

Advertisement

()