The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • air chief marshal amarpreet singh dance on havan karenge song video goes viral

एयरफोर्स चीफ एपी सिंह का 'हवन करेंगे' डांस वायरल, कॉमेंट्स में पाकिस्तान पर 'बमबारी'

IAF Chief Dance Video: इंडियन एयरफोर्स चीफ अमरप्रीत सिंह का डांस वीडियो वायरल है. इसमें वे ‘भाग मिल्खा भाग’ के फेमस सॉन्ग ‘हवन करेंगे’ पर नाचते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
air chief marshal amarpreet singh dance
IAF प्रमुख अमरप्रीत सिंह का डांस वीडियो वायरल है. (तस्वीर-X और पीटीआई)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
3 अक्तूबर 2025 (Updated: 3 अक्तूबर 2025, 05:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म महान एथलीट और ओलंपियन मिल्खा सिंह के संघर्षों पर आधारित है. फिल्म में एक गाना है- ‘हवन करेंगे, हवन करेंगे.’ इस गाने में मिल्खा का किरदार निभा रहे फरहान अख्तर अपने फौजी दोस्तों के साथ जमकर डांस करते नजर आते हैं. गाना जितना प्यारा है, उसमें किया गया डांस उतना ही अतरंगी है. इसी गाने पर किया गया एक डांस अब एक बार फिर वायरल है. लेकिन वजह फरहान अख्तर या कोई अन्य एक्टर नहीं है. वजह हैं एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह. इस गाने का जादू उन पर भी ऐसा चढ़ा कि वे खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए. उनका डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

X पर सुमंत झा नाम के एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “पाकिस्तान के 11 एयरबेस और कई लड़ाकू विमानों को तबाह करने के बाद भारतीय वायुसेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह.”

वायरल वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है. इसमें दिख रहा है कि ब्लैक पैंट और पीली शर्ट पर हाफ कोटी और पीली पगड़ी पहने IAF प्रमुख डांस कर रहे हैं. इस दौरान वे किसी दूसरे गाने पर पैर हिलाते हुए नाच रहे होते हैं. उनके साथ कई अन्य लोग भी डांस कर रहे होते हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. तभी हवन करेंगे गाना बजने लगता है. वे हाथ हिलाते हुए फरहान अख्तर की तरह डांस करने लगते हैं.

उनके डांस का यह वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. तेज सक्सेना नाम के यूजर ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी एयरबेस, खासकर नूर खान, को नष्ट करने के बाद उन्हें जश्न मनाते देखना अच्छा लगा.”

विक्रम जेटली ने लिखा, “वाह! बेहतरीन गानों पर बेहतरीन टीम डांस कर रही है.”

कर्नल यादराम एस यादव ने डांस की वजह बताते हुए लिखा, “इसे झूठे तरीके से ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा जा रहा है. असल में यह जश्न हाल ही में इस महीने भारतीय वायुसेना से मिग-21 विमानों को रिटायर किए जाने के मौके पर मनाया गया था.”

डॉ आर शेखर नाम के यूजर ने लिखा, "अब तक के सबसे बेहतरीन वायुसेना प्रमुख."

इस डांस वीडियो पर आप का क्या है कहना, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं.  

वीडियो: राजस्थान में इंडियन एयरफोर्स का जगुआर फाइटर जेट क्रैश

Advertisement

Advertisement

()