The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • aiims bhopal resident doctors creates ruckus after being drunk outside hospital misbehave with policemen

सड़क किनारे बियर पार्टी, पुलिस ने रोका तो गरियाने लगे, AIIMS के 'डॉक्टर साहब' लोगों की करतूत

वायरल वीडियो (AIIMS Bhopal Doctors Viral Video) में दिख रहा है कि कार के ऊपर बियर की बोतल और ग्लास रखा है. कार के अंदर ढेर सारी बियर की बोतलें, स्नैक्स और नशे में धुत कुछ और लोग भी बैठे हुए हैं.

Advertisement
aiims bhopal resident doctors creates ruckus after being drunk outside hospital misbehave with policemen
नशे में पुलिसकर्मी से बहस करते डॉक्टर और कार पर रखी बियर की बोतल (PHOTO-India Today)
pic
रवीश पाल सिंह
font-size
Small
Medium
Large
30 अक्तूबर 2025 (Updated: 30 अक्तूबर 2025, 12:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) के बाहर सड़क किनारे कार लगाकर बियर पार्टी कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों (Drunk Resident Doctors) ने 28-29 अक्टूबर की दरम्यानी रात जमकर बवाल काटा. रेजिडेंट डॉक्टर्स ने नशे में पुलिस से जमकर बदतमीजी और गाली-गलौज की. अब इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Bhopal Doctors Viral Video) में दिख रहा है कि कार के ऊपर बियर की बोतल और ग्लास रखा है. कार के अंदर ढेर सारी बियर की बोतलें, स्नैक्स और नशे में धुत कुछ और लोग भी बैठे हुए हैं.

वीडियो में पुलिसकर्मी ने जब पूछा कि आप कौन लोग हैं तो उनमें से एक युवक ने जवाब दिया कि वो एम्स से हैं. इसी दौरान उनमें से एक डॉक्टर की पुलिसकर्मी से बहस शुरू हो जाती है. और वो डॉक्टर लगातार पुलिसकर्मी को गालियां देने लगता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक डॉक्टर पुलिसकर्मी से बोल रहा है कि

'मैं 2016 से यहां हूं, तुम कौन हो? मैं 10 थाने के अधिकारियों को जानता हूं.'

पुलिसकर्मी ने जब उन्हें गाली देने से मना किया तो नशे में धुत्त डॉक्टर एक अन्य डॉक्टर की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘यह तेरा बाप है.’ इसके बाद डॉक्टर अपनी कार स्टार्ट कर मौके से भागने की कोशिश करते हैं लेकिन पुलिसकर्मी कार की चाबी निकाल लेता है. इस बीच वहां और भी पुलिसकर्मी आ जाते हैं. पुलिस ने उनकी गाड़ी में पड़ी बोतल, स्नैक्स आदि का वीडियो भी बनाया है.

 रेजिडेंट को संस्थान की सेवाओं से हटाया गया

इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर हुए हंगामें के बाद पुलिस ने घटना की जानकारी एम्स भोपाल के मैनेजमेंट को दी. एम्स भोपाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की. जांच करने के बाद एम्स ने इस मामले पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है. एम्स ने कहा

एम्स, भोपाल प्रशासन ने एम्स परिसर के बाहर हुई घटना को बेहद गंभीरता से लिया है. जो व्यवहार दिखाया गया वह संस्थान के मानकों के अनुरूप नहीं है. एक जूनियर रेजिडेंट को संस्थान की सेवाओं से हटा दिया गया है और दूसरे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही है. यह सुनिश्चित करना हमारा नैतिक कर्तव्य है कि हर समय उचित व्यवहार बनाए रखा जाए.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कई करह के रिएक्शंस आ रहे हैं. यूजर्स ने कहा कि डॉक्टर जैसे पेशे में होकर सड़क पर इस तरह हंगामा करना वाकई चिंताजनक है. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि डॉक्टर हो या कोई और, सब पर कार्रवाई होनी चाहिए. एक यूजर ने कहा कि अभी रेजिडेंट डॉक्टर होने पर इतनी अकड़ है, सीनियर होने पर तो ये और भी तांडव करेंगे.

वीडियो: AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स कॉमेडियन सुनील पाल की गिरफ़्तारी की मांग क्यों कर रहे हैं?

Advertisement

Advertisement

()