The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad Drishyam-Style Murder Mans Body Buried In House Kitchen Floor

पति के टुकड़े कर किचन में गाड़ दिए, बच्चों को पता ही नहीं मां ने पिता के साथ क्या किया

Ahmedabad Drishyam-Style Murder: पुलिस के मुताबिक, महिला कई महीनों तक उसी घर में रही, जहां उसके पति की हत्या हुई थी. फिर अपने बच्चों के साथ कहीं और चली गई.

Advertisement
Ahmedabad Drishyam-Style Murder
किचन के फर्श के नीचे(बाएं) जिस शख्स का शव दबा मिला, उसकी पत्नी का 'प्रेमी'(दाएं) गिरफ्तार. (फोटो- आजतक)
pic
अतुल तिवारी
font-size
Small
Medium
Large
5 नवंबर 2025 (Updated: 5 नवंबर 2025, 10:07 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के अहमदाबाद में एक महिला ने कथित तौर पर प्रेमी और उसके दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद, उसके शव को अपने घर के ही किचन के ‘फर्श के नीचे दफना दिया’. घटना के करीब 14 महीने बाद पुलिस ने महिला, उसके कथित प्रेमी और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की तुलना 'दृश्यम' फिल्म से की जा रही है.

आजतक में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि घटना को कथित एक्स्ट्रामैरिटल रिलेशनशिप के चलते अंजाम दिया गया है. आरोपी महिला की पहचान रूबी अंसारी के रूप में हुई है. रूबी के ‘प्रेमी’ इमरान वाघेला को भी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, इमरान वाघेला के दो रिश्तेदार साहिल और फैजू की भी गिरफ्तारी हुई है.

जब क्राइम ब्रांच की टीम एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकालने के लिए घर पहुंची, तब घर बंद था. मृतक समीर अंसारी की हड्डियां और अन्य अवशेष फर्श के नीचे से बाहर निकाले गए हैं. उन्हें फॉरेंसिक जांच और DNA मिलान के लिए भेज दिया गया है.

कैसे हुआ खुलासा?

अहमदाबाद के डिप्टी कमिश्नर (क्राइम) अजीत राजियन ने बताया कि करीब तीन महीने पहले क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर को इसकी सूचना मिली थी. बताया गया था कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले समीर अंसारी को काफी समय से इलाके में नहीं देखा गया है. उसके लापता होने का कोई पुलिस रिकॉर्ड भी नहीं है. DCP अजीत राजियन ने कहा,

फिर हमने इलाके पर नजर रखी और पता चला कि समीर अंसारी बीते एक साल से लापता है. इसके बाद, इमरान वाघेला को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. इस दौरान उसने कबूल किया कि उसने एक साल पहले रूबी के कहने पर दो अन्य लोगों (अपने रिश्तेदारों) के साथ मिलकर समीर अंसारी की हत्या कर दी थी.

इमरान वाघेला ने दावा किया कि रूबी ने अपने पति समीर अंसारी की हत्या की योजना इसलिए बनाई, क्योंकि उसके एक्स्ट्रामैरिटल रिलेशनशिप के बारे में जानने के बाद वो उसे पीटता था. रूबी उसे अपने ‘अवैध संबंध में रुकावट’ के रूप में देखती थी. पुलिस अधिकारी ने आगे बताया,

रूबी और दो अन्य लोगों की मदद से इमरान ने पहले समीर अंसारी का गला काटा. फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. फिर उन्होंने रसोई में एक गड्ढा खोदा और शव को फेंककर उसे सीमेंट और टाइल्स से ढक दिया. इसके बाद, जब लोग अंसारी के बारे में पूछताछ करते, तो रूबी उन्हें बता देती कि वो काम के सिलसिले में किसी दूसरे शहर गया है.

DCP अजीत राजियन ने बताया कि रूबी अंसारी कई महीनों तक उस घर में रही, जहां उसके पति की हत्या हुई थी. फिर अपने बच्चों के साथ कहीं और चली गई.

समीर अंसारी अहमदाबाद में राजमिस्त्री का काम करते थे. वो रूबी से लव मैरिज करने के बाद 2016 में बिहार से यहां आए थे. उनके दो बच्चे भी हैं.

वीडियो: बागपत ट्रिपल मर्डर: मस्जिद में तीन लोगों की हत्या पर क्यों उठी CBI जांच की मांग?

Advertisement

Advertisement

()