The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • after rohini acharya lalu yadav three other daughters leave residence moved to delhi after bihar vidhansabha elections 2025

चुनाव हारे, घर टूट गया: रोहिणी ने रिश्ते तोड़े, तीन बहनें भी घर छोड़ पटना से दिल्ली निकलीं

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी Rohini Acharya ने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट काफी चर्चा में रही.

Advertisement
after rohini acharya lalu yadav three other daughters leave residence moved to delhi after bihar vidhansabha elections 2025
लालू प्रसाद यादव की तीन बेटियां राजलक्ष्मी, रागिनी और चंदा अपने बच्चों के साथ पटना स्थित आवास से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं (PHOTO-AajTak))
pic
शशि भूषण कुमार
font-size
Small
Medium
Large
17 नवंबर 2025 (Published: 07:52 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद लालू प्रसाद यादव के परिवार में विवाद बढ़ता जा रहा है. बेटी रोहिणी आचार्य के घर छोड़ कर जाने के बाद अब परिवार की तीन और बेटियों रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. चुनाव के निराशाजनक परिणाम आने के बाद से ही लालू परिवार में विवाद की खबरें आ रहीं थीं.

इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी ने परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट काफी चर्चा में रही. उन्होंने आरोप लगाया था कि चुनाव हारने के बाद उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगी संजय यादव और रमीज ने उन्हें अपमानित किया है. रोहिणी ने यह भी आरोप लगाया कि तीनों ने उन्हें चप्पल उठा कर मारने की भी कोशिश की. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर लिखा था,

कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया, गंदी गालियां दी गयीं , मारने के लिए चप्पल उठाया गया, मैंने  अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया, सच का समर्पण नहीं किया, सिर्फ और सिर्फ इस वजह से मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी. कल एक बेटी मजबूरी में अपने रोते हुए मां-बाप बहनों को छोड़  आयी, मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया. मुझे अनाथ बना दिया गया. आप सब मेरे रास्ते कभी ना चलें , किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी - बहन पैदा ना हो.

rohini
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की सोशल मीडिया पोस्ट (PHOTO-X Screengrab)
तेजस्वी के दो करीबी निशाने पर

आजतक से जुड़े पत्रकार शशि भूषण की रिपोर्ट के मुताबिक रोहिणी के निशाने पर विशेष रूप से तेजस्वी के दो करीबी - संजय यादव (RJD सांसद) और तेजस्वी यादव के कोर टीम में शामिल रमीज नाम के शख्स रहे हैं. दोनों इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से चुप हैं. रोहिणी का दावा है कि RJD की चुनावी हार के बावजूद इन नामों पर सवाल उठाना "परिवार में अपराध" माना जा रहा है. अब इस विवाद के बाद लालू प्रसाद यादव के साथ रह रही उनकी तीन और बेटियों ने घर छोड़ दिया है. 

वीडियो: ये रमीज़ कौन हैं? जिसका नाम लेकर रोहिणी आचार्य ने लालू का साथ छोड़ दिया

Advertisement

Advertisement

()