The Lallantop
Advertisement

पड़ताल: 2025 तक भारत से अमीर हो जाएगा बांग्लादेश?

ये भी दावा कि भारत अब विकासशील अर्थव्यवस्था नहीं रहा.

Advertisement
Img The Lallantop
दावा- 2025 तक भारत बांग्लादेश से गरीब हो जाएगा.
font-size
Small
Medium
Large
31 मार्च 2021 (Updated: 31 मार्च 2021, 02:33 IST)
Updated: 31 मार्च 2021 02:33 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्टर में लिखा है-
"IMF द्वारा एक और दिल दहला देने वाली रिपोर्ट. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की ताजा आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक भारत बांग्लादेश से ज्यादा गरीब हो जाएगा. अभूतपूर्व रूप से चिंताजनक हालात. देश का भविष्य दांव पर लगा दिया है मोदी ने. भारत अब नहीं रहा एक विकासशील देश."
फेसबुक यूज़र सफ़ी इमाम
ने वायरल मेसेज पोस्ट किया है, जिसे 250 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
Posted by Safi Emam
on Wednesday, 24 March 2021
(आर्काइव
)
वायरल मेसेज वॉट्सऐप पर भी तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है.
Whatsapp Viral
वॉट्सऐप पर वायरल मेसेज.

पड़ताल 'दी लल्लनटॉप' ने वायरल मेसेज की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) के हवाले से वायरल मेसेज में किया गया दावा भ्रामक निकला. बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति GDP 2025 तक भारत से ज़्यादा होने का अनुमान है. लेकिन इसका सीधा अर्थ ये नहीं कि भारत 2025 तक बांग्लादेश के मुक़ाबले ग़रीब हो जाएगा.
वायरल मेसेज में दो दावे किए गए हैं. दोनों के बारे में क्रमवार आपको बताते हैं.
पहला दावा
2025 तक भारत बांग्लादेश से गरीब हो जाएगा.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 'बिजनेस टुडे
' मैगज़ीन की 14 अक्टूबर 2020 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक़, IMF ने अक्टूबर 2020 में वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की थी. IMF की रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति GDP के मामले में भारत के 2020, 2024 और 2025 में बांग्लादेश से पीछे रहने का अनुमान है.
भारत 2015 से प्रति व्यक्ति GDP के मामले में लगातार बांग्लादेश से आगे रहा है. रिपोर्ट में 2021, 2022 और 2023 में भारत की प्रति व्यक्ति GDP बांग्लादेश से ज़्यादा रहने का अनुमान है.(आर्काइव
)
बिजनेस टुडे में छपे इस ग्राफ़ के आधार पर 2015 से 2025 तक के बीच भारत और बांग्लादेश के प्रति व्यक्ति GDP की तुलना देख सकते हैं.
Business Today
बिजनेस टुडे में छपा ग्राफ.


IMF की वेबसाइट
पर उपलब्ध ओरिजनल रिपोर्ट में ये जानकारी देखी जा सकती है. (आर्काइव
)
इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए हमने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर सुरजीत मजूमदार से बात की. उन्होंने 'दी लल्लनटॉप' को बताया-
"ये बात सही है कि बांग्लादेश भारत से प्रति व्यक्ति GDP के मामले में आगे जा रहा है. लेकिन इससे ये कहना उचित नहीं होगा कि भारत बांग्लादेश से गरीब हो जाएगा. ये पूरी तरह GDP के डिस्ट्रीब्यूशन पर निर्भर करता है कि कहां की आबादी कितनी समृद्ध है. हो सकता है कि किसी देश का प्रति व्यक्ति GDP अधिक हो लेकिन उस देश में GDP के डिस्ट्रीब्यूशन में अधिक असमानता हो. इसलिए वहां की आबादी GDP ज्यादा होने के बाद भी गरीब ही रहेगी. हालांकि बांग्लादेश ने हाल के सालों में भारत से कई मापदंडों पर बेहतर प्रदर्शन किया है. ये फ़ैक्ट ग़लत है कि भारत अब विकासशील देश नहीं रहा. भारत और बांग्लादेश दोनों विकासशील देश की सूची में हैं. चीन भी विकासशील देश की सूची में ही है."
'इंडियन एक्सप्रेस
' अख़बार की 22 अक्टूबर 2020 की रिपोर्ट में भी हमें IMF के इस रिपोर्ट का ज़िक्र मिला. रिपोर्ट में PTI के हवाले से लिखा गया है,
केंद्र सरकार ने IMF की रिपोर्ट पर कहा है था कि पर्चेजिंग पावर पैरिटी (क्रय शक्ति समता) के आधार पर भारत की प्रति व्यक्ति GDP बांग्लादेश से 11 गुना ज्यादा थी. 2020 में भी इसके ज्यादा रहने का अनुमान है. (आर्काइव
)
दूसरा दावा
भारत अब विकासशील देश नहीं रहा
संयुक्त राष्ट्र की वेबसाइट पर WORLD ECONOMIC AND PROSPECTS 2021
 रिपोर्ट में हमें विकसित और विकासशील देशों की लेटेस्ट लिस्ट मिली. इस लिस्ट में विकासशील देशों की सूची में भारत और बांग्लादेश दोनों हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान, श्रीलंका और चीन भी विकासशील देशों की सूची में हैं.
Developing Countries List
UN की वेबसाइट पर विकासशील देशों की लिस्ट में भारत.


(आर्काइव
) नतीजा हमारी पड़ताल में IMF की रिपोर्ट के नाम पर 2025 तक भारत के बांग्लादेश से ग़रीब हो जाने का दावा करते पोस्ट भ्रामक निकले. भारत के प्रति व्यक्ति GDP के मामले में साल 2020, 2024 और 2025 में बांग्लादेश से पीछे रहने का अनुमान है. लेकिन इसका अर्थ ये नहीं कि भारत बांग्लादेश से ग़रीब हो जाएगा. क्रय शक्ति (ख़रीदने की क्षमता) के आधार पर भारत बांग्लादेश से बड़ी अर्थव्यवस्था है. इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र की विकासशील देशों की सूची में फिलहाल भारत और बांग्लादेश दोनों का नाम है.
पड़ताल अब वॉट्सऐप पर. वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक
 करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक
 और फेसबुक लिंक
 पर क्लिक करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement