The Lallantop
Advertisement

गर्मियों में गाड़ी का टैंक फुल कराने से हो सकता है विस्फोट? वायरल दावे का सच जानिए

सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है. दावा है कि इंडियन ऑयल ने कहा है कि गर्मियों में अपनी गाड़ियों की टंकी को पेट्रोल या डीज़ल से फुल न भरें. इससे गाड़ी में विस्फोट हो सकता है.

Advertisement
Indian Oil Warning
इंडियन ऑयल से जुड़ा वायरल दावा
font-size
Small
Medium
Large
24 अप्रैल 2022 (Updated: 15 जून 2022, 18:56 IST)
Updated: 15 जून 2022 18:56 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
दावा

भारत में पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में आम आदमी पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाले वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और इलेक्ट्रिक कारों में भी दिलचस्पी दिखा रहा है. बीते दिनों नासिक में Jitendra EV के 20 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लगी आग इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा पर सवाल उठा रही है. इससे पहले भी Ola S1 जैसे ई-स्कूटर्स के आग पकड़ने की ख़बर आई थी. अब सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीज़ल से चलने वाली गाड़ियों से जुड़ा एक दावा वायरल हो रहा है.

वायरल दावे में इंडियन ऑयल के लोगो के साथ एक चेतावनी शेयर हो रही है. दावा है कि,

इंडियन ऑयल ने कहा है कि गर्मियों में अपनी गाड़ियों की टंकी को पेट्रोल या डीज़ल से फुल न भरें. इससे गाड़ी में विस्फोट हो सकता है.

चेतावनी भरे मैसेज में लिखा है -

आने वाले दिनों में तापमान में वृद्धि होनी तय है, इसलिए अपने वाहन में पेट्रोल अधिकतम सीमा तक न भरवायें. यह इंधन टैंक में विस्फोट का कारण बन सकता है. कृपया आप अपने वाहन में आधा टैंक ही इंधन भरवायें और एअर के लिए जगह रखें. इस हफ्ते 5 विस्फोट दुर्घटनाओं की वजह, अधिकतम पेट्रोल भरने से हुआ है. कृपया पेट्रोल टंकी को दिन में एक बार खोलकर अंदर बन रही गैस को बाहर निकलने दें.

नोट: इस मैसेज को आप अपने परिवार के सदस्यों व अन्य सभी को भेजें, जिससे लोग इस दुर्घटना से बच सके. धन्यवाद.

Indian Oil 1

गाड़ी की टंकी फुल कराने से जुड़ा वायरल दावा.

Indian Oil 3

वायरल दावा.

कई और सोशल मीडिया यूज़र्स ने ऐसे ही दावे शेयर किए.

Indian Oil 2

वायरल दावा

पड़ताल

‘दी लल्लनटॉप’ ने वायरल दावे की पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. इंडियन ऑयल ने गाड़ी में पेट्रोल-डीज़ल का  टैंक फुल न कराने के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है.

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने दावे से जुड़े कीवर्ड्स से सर्च किया तो हमें इंडियन ऑयल के आधिकारिक फेसबुक एकाउंट से 9 अप्रैल, 2022 को किया गया एक पोस्ट मिला. (आर्काइव)


पोस्ट के कैप्शन का हिंदी अनुवाद इस प्रकार है -

इंडियन ऑयल की ओर से महत्वपूर्ण घोषणा. सर्दी या गर्मी की परवाह किए बिना निर्माता द्वारा निर्दिष्ट अधिकतम सीमा तक वाहनों में ईंधन भरना पूरी तरह से सुरक्षित है. 

दरअसल गाड़ियों में फुल टैंक कराने से विस्फोट होने के दावे साल 2019 में भी शेयर हुए थे जिनका इंडियन ऑयल ने ट्वीट के माध्यम से खंडन किया था. (आर्काइव)

Important announcement from #IndianOil. It is perfectly safe to fill fuel in vehicles up to the limit(max) as specified by the manufacturer irrespective of winter or summer. pic.twitter.com/uwQFDtjTdi

— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) June 3, 2019

इंडियन ऑयल के ट्वीट के मुताबिक -

इंडियन ऑयल की तरफ से गर्मी में पेट्रोल-डीज़ल की टंकी फुल भरवाने से विस्फोट होने जैसा कोई दावा नहीं किया गया है. ऑटोमोबाइल निर्माता अपने वाहनों की आवश्यकताओं के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा मापदंडों को बनाते हैं. पेट्रोल डीजल वाहनों के लिए ईंधन टैंक में अधिकतम मात्रा कोई अपवाद नहीं है. इसलिए वाहनों में ईंधन भरना पूरी तरह से सुरक्षित है, जैसा कि निर्माता द्वारा तय किया गया है, चाहे सर्दी हो या गर्मी.

साल 2018 में भी गाड़ी में विस्फोट होने जैसा दावा वायरल हुआ था. तब भी इंडियन ऑयल ने ट्वीट कर इस तरह की अफवाहों का खंडन किया था.

Important announcement from #IndianOil. @PetroleumMin @dpradhanbjp @ChairmanIOCL @AshutoshJindalS @RK_Mohapatra pic.twitter.com/v2ZSgruJm2

— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) June 10, 2018

 

नतीजा

‘दी लल्लनटॉप’ की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ है. इंडियन ऑयल ने गाड़ी में पेट्रोल-डीज़ल टैंक फुल न कराने के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है. साथ ही पेट्रोल डीजल वाहनों में ईंधन टैंक को अधिकतम मात्रा तक भरवाने में विस्फोट जैसा कोई खतरा नहीं है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: केजरीवाल ने जिस तस्वीर को गुजरात की बता शेयर किया, वो कहां की निकली?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement