नितेश तिवारी की 'रामायण' पर फुल फ्लेज्ड तरीके से काम शुरू हो चुका है. मेकर्स अलग-अलग किरदारों की कास्टिंग में लगे हुए हैं. रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम का रोल कर रहे हैं. सीता बनेंगी साई पल्लवी और रावण के कैरेक्टर में नज़र आएंगे यश. इन लोगों के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल और लारा दत्ता के इस फिल्म में काम करने की खबरें आ रही हैं.