सलमान खान की अगली फिल्म ‘भारत’ ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है. लगातार फिल्म के गाने रिलीज़ किए जा रहे हैं ताकि मार्केट में बज़ बना रहे. ऊपर से कई प्रमोशनल इंटरव्यूज़ वगैरह भी चल रहे हैं. इन दिनों सलमान के हर इंटव्यू या इवेंट में एक चीज़ कॉमन मिलेगी. प्रियंका चोपड़ा का ज़िक्र. पहले ‘भारत’ में सलमान के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया गया था. लेकिन शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले प्रियंका ने ये फिल्म छोड़ दी. इसके पीछे की वजह उन्होंने अपनी शादी बताई. इसके बाद कटरीना को लेकर ये फिल्म बनी. शूटिंग हो गई. फिल्म बनके तैयार हो गई लेकिन सलमान को इस बात पचा नहीं पा रहे हैं कि प्रियंका ने उनकी फिल्म छोड़ दी.