बी प्राक और जानी का एक और सहयोग, विश्वासघात और प्यार के बारे में एक गाना रिलीज हो गया है. 'अच्छा सिला दिया' नाम का यह ट्रैक फिल्म बेवफा सनम के सोनू निगम नंबर का एक नया गाना है. नए रीक्रिएटेड वर्जन को बी प्राक ने कंपोज और गाया है, जबकि गाने को जानी ने लिखा है. वीडियो में, राजकुमार राव को एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है जो उसकी मृत्यु की खबर सुनकर सदमे में है, जिसे उसकी पत्नी और प्रेमी ने साजिश रची है. नोरा फतेही एक नकारात्मक भूमिका निभाती हैं, जहां उन्हें अभिनेता की पत्नी के रूप में चित्रित किया गया है. देखिए वीडियो.