जादूगर फिल्म रिव्यू हिंदी में. इस फिल्म में पिचर्स और पंचायत फेम अभिनेता जितेंद्र कुमार, आरुषि शर्मा, जिन्होंने लव आज कल (2020) में काम किया था, जावेद जाफरी और मनोज जोशी की मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे समीर सक्सेना ने निर्देशित किया है जो ट्रिपलिंग और ये मेरी फैमिली जैसे टीवीएफ शो के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. देखिए वीडियो.