Harshvardhan Rane की फिल्म 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' और Ayushmann Khurrana की'Thamma' एक साथ रिलीज हुईं. दोनों फिल्में एक दूसरे से कंपटीशन कर रही हैं. मगरहर्षवर्धन ने एक फिल्म शो में लोगों से दोनों फिल्म देखने की गुहार लगाई. यहां तकभी ठीक था, लेकिन उन्होंने आयुष्मान और खुद के लिए 'Outsider' शब्द को बार-बारदोहराया. उन्होंने ऐसा क्यों किया? जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.