आर्यन खान की सीरीज़ 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' को रिलीज़ हुए एक महीने से भी ऊपर हो गयाहै. लेकिन अब भी इस सीरीज़ को लेकर कुछ-न-कुछ चर्चा चलती रहती है. इस सीरीज़ में बहुतसारे एक्टर्स थे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इमरान हाश्मी की हुई. हाल ही में इमरानहाश्मी से उनके वायरल सीन के बारे में सवाल पूछा गया. सुनिए इमरान ने उसपर क्याबताया.