जब हिन्दी सिनेमा में रीमेक फिल्मों को लेकर नेगेटिव सेंटीमेंट बन रहा था, और लोगलिख रहे थे कि ऐसी फिल्मों को सिरे से नकार दिया जाएगा. तब Ajay Devgn, Drishyamलेकर आए. ये फिल्म हिट हुई. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ने फिल्म को पसंद किया. जबDrishyam 2 का हिन्दी रीमेक आना था, तब भी शंका के बादल मंडराने लगे. कि अबसिनेमाघरों में सिर्फ एक्शन फिल्में चलेंगी, उन्हीं का दौर है. ऊपर से#BoycottBollywood जैसे ट्रेंड चल रहे थे. उनके बावजूद अजय देवगन वाली ‘दृश्यम 2’ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. इन दोनों फिल्मों ने अपनी एक वफादार ऑडियंस बनाली, जो तब से Drishyam 3 की उम्मीद कर रही है. बीच-बीच में फिल्म से जुड़े अपडेट भीमीडिया में आते रहे हैं. हाल ही में खबर उड़ी कि Paresh Rawal भी ‘दृश्यम 3’ काहिस्सा होंगे. अब परेश ने खुद इस बारे में बात की. उन्होंने क्या बताया जानने केलिए देखें वीडियो.