Jawan के तमिल वर्ज़न में Thalapathy Vijay का कैमियो होगा. तेलुगु वर्ज़न में Allu Arjun होंगे. कन्नड़ा वर्ज़न में यश होंगे. अमेरिकन वर्ज़न में टॉम क्रूज़ होंगे. ब्रिटिश वर्ज़न में टॉम हॉलैंड होंगे. ‘जवान’ की रिलीज़ से पहले ऐसे मीम्स हर जगह चल रहे थे. थलपति विजय के कैमियो को लेकर खूब शोर मचा. एक्शन डायरेक्टर से इंटरव्यू में ये सवाल किया गया. उन्होंने ना ही नकारा, ना ही हामी भरी. उस पर फैन्स मान बैठे कि विजय का कैमियो तो डन ही समझो. फिल्म आई तो सिर्फ एक ही विजय दिखे, विजय सेतुपति. सभी अनुमानों का विमान उड़ा और क्रैश हो गया.