विक्रांत मेस्सी का करियर खूब प्रगति पर है. एक फ़िल्म का बज़ खत्म नहीं होता कि दूसरी आ जाती है. अभी हाल ही में उनकी नेटफ्लिक्स पर ‘हसीन दिलरुबा’ रिलीज़ हुई है. और अब उनकी एक और फ़िल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर पधार चुका है. फ़िल्म का नाम है ’14 फ़ेरे’. क्या हैं इन ’14 फेरों का फ़ेर आइये जानते हैं. देखिए वीडियो.