The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • YRF sets up the biggest lineup films like war 2, tiger vs pathaan with stars like shahrukh, salman, hrithik

YRF की आने वाली ये 9 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बम फोड़ देंगी

Hrithik Roshan, Jr. NTR की War 2, Shahrukh, Salman की Tiger vs Pathaan के अलावा ये फिल्में लाइन्डअप हैं.

Advertisement
YRF next films
यशराज फिल्म्स वाले कोविड फेज़ के बाद जनता के माइंडसेट को ध्यान में रखकर फिल्म बना रहे हैं.
pic
मेघना
9 अक्तूबर 2024 (Updated: 12 अक्तूबर 2024, 12:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Yash Raj Films ने पिछले कुछ सालों में कुछ बड़ी फिल्में दी हैं. ये ना सिर्फ बजट के लिहाज़ से बहुत बड़ी हैं बल्कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी इन फिल्मों ने तगड़ी और रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. कोविड फेज़ के बाद आदित्य चोपड़ा अपनी किसी भी फिल्म से कोई समझौता नहीं करना चाह रहे हैं. तभी तो बहुत जांच-परख कर और चुनकर फिल्में बना रहे हैं. अब खबर है कि YRF स्टूडियो ने आने वाले 3 सालों में 9 फिल्मों का बड़ा लाइनअप सेट किया है. कौन-कौन सी हैं ये फिल्में आइए बताते हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यश राज स्टूडियो ने आने वाले तीन सालों में रिलीज़ की जाने वाली फिल्मों का पूरा खांचा बना लिया है. ये बड़े बजट की और बड़े स्टार्स की कुछ बड़ी फिल्में होने वाली हैं. जिसकी शुरुआत अगले साल यानी 2025 से हो जाएगी. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया कि यश राज वाले पोस्ट कोविड के बाद जनता के माइंड सेट को ध्यान में रखकर फिल्में बना रहे हैं. सोर्स ने कहा,

''यशराज स्टूडियो ने तय किया है कि वो बड़ी स्क्रीन्स पर ऐसी फिल्में लेकर आएंगे जो दूसरी फिल्मों के लिए एक अलग स्टैंडर्ड सेट करे. इस लाइनअप को बैलेंस करने के लिए एक्शन, रोमांटिक और कॉमिक तीनों ही जॉनर की फिल्मों को धीरे-धीरे रिलीज़ किया जाएगा. इन फिल्मों पर लगने वाले पैसों के हिसाब से भी इन 9 फिल्मों के लाइनअप बनाए गए हैं.''

यशराज फिल्म्स की इन धांसू 9 फिल्मों की शुरुआत होगी War 2 से. जिसमें Hrithik Roshan, NTR Jr, Kiara Advani और Anil Kapoor होंगे. Ayan Mukerji के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज़ होगी. इस फिल्म का जितना बज़ बना है उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि ये अगले साल की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक होगी.

इसके अलावा यशराज की आने वाली 9 फिल्मों का लाइनअप देखें तो वो कुछ ऐसा होगा-

वॉर 2 (2025 अगस्त)
अल्फा (क्रिसमस 2025)
मोहित सूरी की अगली फिल्म (2025)
मर्दानी 3 (2026)
पठान 2 (2027)
धूम 4 (2027/2028)
अली अब्बास ज़फर की अगली फिल्म (2027) 
टाइगर वर्सज़ पठान  
अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म

'टाइगर वर्सज़ पठान' और एक अनटाइटल्ड कॉमेडी फिल्म की रिलीज़ डेट या ये कब रिलीज़ हो सकती है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है. 'वॉर 2' से पहले आलिया भट्ट और शारवरी वाघ की 'अल्फा' आने वाली है. जिसमें बॉबी देओल और अनिल कपूर भी होंगे. शिव रवैल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म भी यशराज की स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है. बहुत संभव है कि 'अल्फा' में ऋतिक रोशन का कैमियो होगा.

फिर 2025 में मोहित सूरी की एक रोमांटिक फिल्म आएगी. जिसका नाम फिलहाल तय नहीं है. मगर इसमें अहान पांडे होंगे. ये उनका बिग स्क्रीन डेब्यू होगा. इसके बाद रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का ग्राउंड भी तैयार कर दिया जाएगा. तीन फिल्म की इस फ्रेंचाइज़ में इस बार फिर रानी के दमदार रोल को देखने के लिए जनता उत्साहित ज़रूर होगी. 'धूम 4', 'टाइगर वर्सेज़ पठान' एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. वजह है इन दोनों फिल्मों का स्टारकास्ट.

'धूम 4' के लिए तो रणबीर कपूर का नाम सामने आ रहा है. मगर अभी कुछ तय नहीं है. मगर 'टाइगर वर्सेज़ पठान' में सलमान और शाहरुख का होना इसे एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा. सोर्स ने पिंकविला को बताया,

''ये तय किया जा रहा है कि शाहरुख और सलमान के 'टाइगर वर्सज़ पठान' के लिए डेट देने से पहले ही बाकी सारे प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाए.''

मेकर्स जानते हैं कि शाहरुख-सलमान को एक साथ एक फुल फ्लेज्ड फिल्म में साथ लाना बहुत बड़ी बात है. ये इतना बड़ा प्रोजेक्ट है कि इसके साथ-साथ कोई भी दूसरा काम संभालना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. इसलिए आदित्य चोपड़ा यही चाहेंगे कि 'टाइगर वर्सेज़ पठान' को शुरू करने से पहले बाकी सारे प्रोजेक्ट्स निपटा लिए जाएं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'पठान' का 'झूमे जो पठान' सुनकर लोगों ने कहा, यशराज फिल्म्स ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement

election-iconLatest Videos
see more

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर क्या आरोप लगाए? चुनाव आयोग ने क्या कह कर नकार दिया?

तारीख: सोना खोजने गए थे इंजीनियर, ऐसा शिलालेख मिला जिसने सम्राट अशोक की कहानी बयां कर दी
इंग्लैंड के साथ सीरीज बराबर तो कर लिया, लेकिन क्या गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ पाएंगे?
संसद में आज: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से पूछे तीखे सवाल, निर्मला सीतारमण किस बात पर भड़क गईं?
दी सिनेमा शो: 'वॉर 2' के डांस ऑफ ने मचाया बवाल, ऋतिक vs जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच छिड़ा सोशल मीडिया वॉर
सोशल लिस्ट: ट्रंप के टैरिफ वार के बाद इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाई गई खिल्ली

Advertisement

Advertisement