The Lallantop
Advertisement

इरफान के साथ काम करना मुश्किल मगर खूबसूरत अनुभव था- तनुजा चंद्रा

डायरेक्टर तनुजा चंद्रा ने 'क़रीब क़रीब सिंगल' में इरफान खान के साथ काम किया था. उन्होंने बताया इरफान को ज़्यादा टेक्स देना पसंद नहीं था.

Advertisement
Irrfan Khan, Tanuja Chandra
तनुजा चंद्रा की फिल्म 'करीब करीब सिंगल' साल 2017 में रिलीज़ हुई थी. इसमें इऱफान और पार्वती ने काम किया था.
pic
लल्लनटॉप
9 अक्तूबर 2025 (Updated: 9 अक्तूबर 2025, 09:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tanuja Chandra ने Irrfan को लेकर Qarib Qarib Singlle नाम की फिल्म बनाई थी. 2017 में आई इस फिल्म में तनुजा ने इरफान के साथ काम करने के अनुभवों पर बात की है. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इरफान के साथ काम करना आसान नहीं था. क्योंकि वो ज़्यादा टेक देना पसंद नहीं करते थे. मगर इरफान के साथ अपने इस एक्सपीरियंस को उन्होंने खूबसूरत बताया.

तनुजा हाल ही में 'द पूजा भट्ट शो' नाम के पॉडकास्ट में नज़र आईं. ‘करीब करीब सिंगल’ पर इरफान के साथ काम करने पर उन्होंने कहा,

“इऱफान के साथ काम करना एक ख़ूबसूरत मगर मुश्किल एक्सपीरियंस था. वो आसान इंसान नहीं थे. उन्हें ज़्यादा टेक्स देना पसंद नहीं था. उनका मानना था कि बार-बार टेक्स लेने से सीन की सहजता ख़त्म हो जाती है.”

उन्होंने ये भी बाताया कि इस फिल्म के लिए हां करने में इऱफान ने पूरे एक साल का वक्त लगा दिया था. जब तनुजा को एहसास हुआ कि ये फिल्म किसी और के साथ बनानी चाहिए, तब इऱफान की वाइफ सुतपा सिकदर ने फरहान का नाम सजेस्ट किया. तनुजा ने कहा,

“इऱफान को पूरा साल लग गया हां करने में. आखिर में मैंने कहा, ‘जानते हो इऱफान, अगर ये नहीं हो सकता तो कभी और'. तो उनकी वाइफ ने कहा, ‘किसी और के साथ बनाते हैं. हम फरहान के साथ बनाएंगे. इस पर इरफान ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ‘क्या तुम फरहान के साथ बनाओगी?’ " 

सुतपा का कहना है इऱफान इस फिल्म के लिए खूब तैयारी किया करते थे. वो सुबह तीन बजे घर में टहलते हुए ज़ोर-ज़ोर से डायलॉग्स बोला करते थे. उन्होंने इस फिल्म में योगी नाम का किरदार निभाया था. जो कि बड़ा अक्खड़, लाउड मगर खुशमिाज़ किस्म आदमी है. जीवन को लेकर उसका फलसफा बिल्कुल अलग है. ख़ैर, तनुजा बताती हैं कि इऱफान फिल्म में अपने डायलॉग्स बहुत धीमी आवाज़ में बोला करते थे. डबिंग के दौरान वो उन्हें अलग तरीके से बोलते थे. इतनी ख़ूबसूरती से कि किसी को इस बात की भनक भी नहीं लगती थी.

इरफान की आखिरी फिल्म रही ‘अंग्रेज़ी मीडियम’. जो कि 2017 में आई सुपरहिट फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल थी. इस फिल्म की रिलीज़ के महीनेभर बाद उनका इंतकाल हो गया. वो न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे. वो 53 साल के थे.  


ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं श्रुति ने की है.


वीडियो: इरफ़ान खान का कौन सा किस्सा सौरभ द्विवेदी ने बाबिल को सुना दिया?

Advertisement

Advertisement

()