The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Govinda Shot a Film for a Dozen Bananas at the Peak of His Career

अपने करियर के पीक पर फिल्म में काम करने के लिए गोविंदा ने फीस में केला मांग लिया

इस गाने में गोविंदा के साथ इंग्लिश पॉप सिंगर समैंथा फॉक्स नज़र आई थीं.

Advertisement
samantha fox, govinda, rock dancer,
समैंथा के साथ काम करना गोविंदा के करियर के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक माना जाता है.
pic
शुभांजल
16 अक्तूबर 2025 (Published: 07:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय सिनेमा में एक्टर्स की बढ़ती फीस प्रोड्यूसर्स के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. कोई 50 करोड़ मांगता है, कोई 100 करोड़. कई एक्टर्स फीस के अलावा फिल्म के प्रॉफिट में से भी शेयर मांगते हैं. मगर दूसरी तरफ एक एक्टर ऐसा भी है, जो अपने करियर के पीक पर भी दर्जन भर केलों के लिए फिल्म करने को तैयार हो गया. वो एक्टर हैं Govinda.

इन दिनों एमेजॉन प्राइम वीडियो पर काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया टॉक शो आया है- ‘टू मच’. हाल ही में एक्टर चंकी पांडे और गोविंदा बतौर गेस्ट इसका हिस्सा बने. इस दौरान गोविंदा ने अपने करियर से जुड़े कई अंतरंगी किस्से सुनाए. बताया कि कैसे डांस ने उनके करियर को पुश करने में बड़ी भूमिका निभाई. डांस की वजह से ही वो आइकॉनिक इंग्लिश पॉप सिंगर और मॉडल समैंथा फॉक्स के साथ परफॉर्म कर सके.

समैंथा के साथ काम करना गोविंदा के करियर के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक माना जाता है. दोनों 1995 में आई 'रॉक डांसर' फिल्म के एक गाने 'ट्रैफिक जाम' में साथ नज़र आए थे. इसमें दोनों का कैमियो रोल था. समैंथा को इस गाने में लाने का आइडिया बप्पी लहरी का था. मगर गोविंदा इस प्रोजेक्ट का हिस्सा कैसे बने, इसके पीछे भी बड़ी मज़ेदार कहानी है.

गोविंदा बताते हैं कि सालों पहले सुबीर मुखर्जी की मां ने उनकी मां निर्मला देवी की मदद की थी. अरसे बाद गोविंदा को मुखर्जी परिवार के इस एहसान को चुकाने का मौका मिला. ये मौका तब आया, जब प्रोड्यूसर बन चुके सुबीर ने गोविंदा को 'रॉक डांसर' फिल्म के लिए अप्रोच किया. वो झट से इसके लिए तैयार हो गए.

govinda
‘ट्रैफिक जाम’ गाने में गोविंदा और समांथा फॉक्स.

गोविंदा ने इस कैमियो के लिए कोई पैसा भी नहीं लिया. फीस के नाम पर उन्होंने केवल दर्जन भर केले और एक नारियल की मांग रखी. सुबीर ने उनकी ये मांग पूरी की और इस तरह गोविंदा 'रॉक डांसर' के गाने 'ट्रैफिक जाम' का हिस्सा बने. गोविंदा उस दौर में खुद भी एक बड़े सुपरस्टार थे. मगर जब उन्होंने समैंथा फॉक्स को सामने देखा तो भौंचक्के रह गए. उनका पहला ही रिएक्शन था- "ओह माय गॉड! समैंथा फॉक्स!" हालांकि 'रॉक डांसर' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई. मगर फिल्म का 'ट्रैफिक जाम' गाना काफी पसंद किया गया.

वीडियो: 'अवतार के लिए 18 करोड़...', गोविंदा ने फिल्म मना करने की वजह भी बताई है

Advertisement

Advertisement

()