The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • What Was Shah Rukh and Aryan Khan Reaction to Samay Raina T-Shirt at The Bads of Bollywood Premiere?

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर समय रैना की टी-शर्ट देखकर शाहरुख और आर्यन ने क्या कहा?

आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के प्रीमियर पर स्टैंड अप कॉमिक समय रैना ने Say No To Cruise लिखी टी-शर्ट पहनकर गए थे. राघव ने बताया, इस पर शाहरुख खान की क्या प्रतिक्रिया थी.

Advertisement
shah rukh khan, samay raina, aryan khan,
आर्यन खान खुद भी शो में इस मुद्दे पर तंज कस चुके हैं.
pic
शुभांजल
7 अक्तूबर 2025 (Published: 02:12 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

The Bads of Bollywood के प्रीमियर के दौरान Samay Raina की टी-शर्ट ने खूब चर्चा बटोरी थी. उस टीशर्ट पर लिखा था- Say No To Cruise. ये Aryan Khan के ड्रग केस पर तंज था. क्योंकि सारा मामला क्रूज़ पर ही शुरू हुआ था. हाल ही में Raghav Juyal ने बताया कि समय की इस टी-शर्ट पर Shah Rukh Khan और आर्यन का क्या रिएक्शन था.

राघव जुयाल ने ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में परवेज़ नाम के लड़के का रोल किया है. जो कि आसमान सिंह का सबसे करीबी दोस्त है. हाल ही में राघव रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने समय रैना के टी-शर्ट पर शाहरुख और आर्यन की प्रतिक्रिया बताई. राघव ने कहा,

"ये (समय) टी-शर्ट पहनकर वहां पर पहुंचा हुआ है और लोग हंस रहे हैं. आर्यन हंस रहा है. सब हंस रहे हैं. वो कर सकता है. वो तो ऐसा ही है न. हम नहीं कर सकते. पूरी पार्टी में ऐसे ही घूम रहा था टी-शर्ट दिखाकर सबको."

ये पूछे जाने पर कि शाहरुख का उस टीशर्ट पर क्या रिएक्शन था, राघव ने बताया कि वो खूब हंसे थे. राघव के अनुसार,

“सर (शाहरुख) के लिए तो सभी बच्चे हैं न यार. सर सबको बेटे की तरह ही ट्रीट करते हैं.”

samay raina
प्रीमियर के दौरान समय रैना.

हालांकि सिर्फ़ समय ही नहीं, खुद आर्यन ने भी अपने इस ड्रग केस पर तंज कसा. उन्होंने शो में एक ऐसे किरदार को शामिल किया, जो जनता के मुताबिक, देखने-सुनने में समीर वानखेड़े जैसा था. समीर वानखेड़े NCB के वही पूर्व ऑफिसर हैं, जिन्होंने आर्यन को इस केस में अरेस्ट किया था. शो का किरदार उनकी तरह ही एक बॉलीवुड पार्टी में रेड मारने पहुंचता है. यही नहीं, वो वानखेड़े की तरह ही बार-बार 'सत्यमेव जयते' का नारा भी लगाता है. ये सीन इंटरनेट पर काफ़ी वायरल हुआ था, जिसके बाद वानखेड़े दिल्ली हाई कोर्ट चले गए.

वानखेड़े ने कोर्ट में ये आरोप लगाया कि इस शो के ज़रिए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है. उन्होंने मेकर्स के खिलाफ़ उन्हें गलत, झूठे और अपमानजनक ढंग से पेश करने शिकायत की. इस कारण उन्होंने शाहरुख खान, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट, नेटफ्लिक्स और अन्य लोगों पर मानहानि का मुकदमा कर दिया. साथ ही उन्होंने 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की. हालांकि कोर्ट ने उनका ये केस पूरी तरह से खारिज़ कर दिया. 

वीडियो: शाहरुख खान की कंपनी पर समीर वानखेड़े ने किया केस, वजह आर्यन खान की सीरीज से जुड़ी है

Advertisement

Advertisement

()