The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vikas Bahl talks about his doubts while making of Tiger Shoff's Ganapath

विकास बहल ने कहा, 'गणपत' बनाते समय सेल्फ डाउट हो रहा था

विकास बहल ने कहा, 'गणपत' बनाते समय सेल्फ डाउट हो रहा था. फिल्म की बात करें तो ये बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो चुकी है. लोगों ने इसे भर-भर कर नेगेटिव रिव्यूज़ दिए हैं.

Advertisement
Ganapath
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' पार्ट वन में कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी दिखाई दिए हैं.
pic
मेघना
24 अक्तूबर 2023 (Updated: 24 अक्तूबर 2023, 12:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत' पार्ट वन डिजास्टर साबित हो गई है. चार दिनों में फिल्म ओवरऑल 10 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाई. इसकी स्टोरी लाइन को लेकर नेगेटिव रिव्यूज़ मिले हैं. लोगों ने यहां तक कहा कि फिल्म का कोई सिर-पैर ही नहीं था. अब रिसेंटली डायरेक्टर विकास बहल ने 'गणपत' पर बात की है. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाते समय उन्हें सेल्फ डाउट हो रहा था.

DNA से बात करते हुए विकास बहल ने बताया कि 'गणपत' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था. मगर इस साइंस फिक्शन फिल्म को बनाते हुए वो सेल्फ डाउट में थे. विकास ने कहा,

''मैं ये कहानी लिख रहा था और जैसे-जैसे इसे लिखता चला गया ये कहानी बदलती चली गई. मुझे खुद नहीं पता चला ये कहानी कब फ्यूचर वाले बैकड्रॉप में चली गई. उस वक्त मुझे ये महसूस हुआ कि ये मैंने कुछ ऐसी कहानी लिख दी है जो मुझे खुद नहीं पता कि कैसे सुनानी है. मगर मुझे पता था कि ये मुझे करना ही होगा.''

'गणपत' की कहानी साल 2077 में सेट है. इस फिल्म को अप्रोच करने में सबसे बड़े चैलेंज पर भी विकास ने बात की. कहा,

''जब भी आप किसी ऐसी स्टोरी के बारे में बताते हैं जो कि फ्यूचर में सेट है तो उस दुनिया के बारे में आपको कुछ नहीं पता होता. किसी ने भी उस  दुनिया को नहीं देखा होता. सभी के दिमाग में उस समय को लेकर अलग-अलग चीज़ें, अलग-अलग वर्जन चल रहा होता है. वहां कुछ भी गलत या सही नहीं होता. हमें नहीं पता कि आज से 30 साल बाद हम उड़ने वाली कार में बैठे रहेंगे या वापिस से बैलगाड़ियों पर लौट जाएंगे. मैं अपनी और अपनी टीम की इमैजिनेशन को एक साथ एक धागे में पिरोना चाहता था.''

विकास ने सेल्फ डाउट होने पर भी बात की. कहा,

''इस फिल्म को बनाते वक्त हमेशा मुझे ये लगता था कि क्यों ये पंगा ले लिया. मुझे लगा कि मुझे मेरे कंफर्ट ज़ोन में ही रहना चाहिए था. वो डाउट वो नर्वसनेस हमेशा मेरे साथ थी. मैंने कभी इसे जाने भी नहीं दिया क्योंकि मैं कुछ नया सीखना चाहता था. मैं हमेशा कुछ सीखना चाहता हूं. ये फिर चाहे टेक्निकल लर्निंग हो या इमोशनल. जहां सीखने की चाह होगी वहां नर्वसनेस और डाउट्स होंगे ही. इस फिल्म को बनाते वक्त ये फीलिंग एक दिन के लिए भी मुझसे दूर नहीं हुई.''

खैर, 'गणपत' फिल्म की बात करें तो मूवी बड़े पर्दे पर फ्लॉप हो चुकी है. लोगों ने इसे भर-भर क नेगेटिव रिव्यूज़ दिए हैं. पहले सोमवार को फिल्म ने मात्र 1.50 करोड़ की कमाई की. फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 8.5 करोड़ रुपए हो चुका है. 'गणपत' का रिव्यू हमने किया है. आप यहां लिंक पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

()