The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varun Dhawan Hits the Jackpot: Maddock Films Offers Him Three Big Projects

'सनी संस्कारी...' बुरी पिटी, फिर भी वरुण धवन के पास फिल्मों की लाइन लग गई!

MHCU में वरुण धवन को फिल्म ऑफर हुई है. साथ ही उन्हें 'बदलापुर' के सीक्वल के लिए भी अप्रोच किया गया है.

Advertisement
varun dhawan, badlapur 2,
वरुण धवन की लेटेस्ट रिलीज़ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिट गई.
pic
शुभांजल
14 अक्तूबर 2025 (Updated: 14 अक्तूबर 2025, 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Varun Dhawan की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकीं. उनकी हालिया रिलीज़ Sunny Sankari Ki Tulsi Kumari तो बड़ी फ्लॉप रही. बावजूद इसके, उनके पास फिल्मों की कोई कमी नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Dinesh Vijan की Maddock Productions ने उन्हें तीन नए प्रोजेक्ट्स ऑफर कर दिए हैं. इनमें Badlapur का सीक्वल भी शामिल है.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक ने वरुण को तीन बड़ी फिल्में ऑफर की हैं. ट्विस्ट ये है कि उन्हें इनमें से किसी एक को ही चुनने का विकल्प मिला है. ये तीनों प्रोजेक्ट्स एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. इनमें से एक हॉरर-कॉमेडी जॉनर की है. दूसरी रोमांटिक-कॉमेडी और तीसरी 'बदलापुर 2'.

मैडॉक ने हॉरर-कॉमेडी जॉनर में अपनी अलग पहचान बनाई है. मैडॉक के साथ वरुण की पहली फिल्म 'भेड़िया' थी. जो काफी पसंद की गई. उसके बाद उन्होंने ‘स्त्री 2’ में भी कैमियो किया. अगले कुछ समय में वो ‘भेड़िया’ के सीक्वल में दिखने वाले हैं. MHCU यानी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत करने के बाद से मेकर्स इस जॉनर की अलग-अलग फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इनमें से ही एक मूवी वरुण को ऑफर हुई है. हालांकि ये अबतक स्पष्ट नहीं कि उन्हें जो फिल्म ऑफर हुई है, वो 'भेड़िया' का ही सीक्वल है या कोई दूसरी फिल्म.

varun dhawan
वरुण धवन इस वक्त ‘बॉर्डर 2’ पर भी काम कर रहे हैं.

वरुण को दूसरा ऑप्शन एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का दिया गया है. ऐसी फिल्म जिसमें एक बढ़िया सोशल मैसेज भी हो. मैडॉक ने इस थीम पर 'हिंदी मीडियम' और 'लुका चुप्पी' जैसी फिल्में बनाई हैं. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि वो इस फिल्म को चुनते हैं या दूसरे ऑप्शंस पर विचार करते हैं.

मगर सबसे इंट्रेस्टिंग ऑप्शन है 'बदलापुर' का सीक्वल. 2015 में आई इस फिल्म को उनके करियर की सबसे बेहतरीन कामों में गिना जाता है. फैंस लंबे समय से इसके सीक्वल की मांग कर रहे थे. खबर है कि अब मेकर्स इसके दूसरे पार्ट पर काम करने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बाबत वरुण को लीड रोल के लिए दोबारा अप्रोच किया गया है.

देखा जाए तो वरुण को इस वक्त बहुत नाप-तौलकर अपनी फिल्में चुननी पड़ेंगी. केवल रोमांटिक-कॉमेडी फिल्में करते रहने से उनके करियर को काफ़ी नुकसान पहुंचा है. उनकी लेटेस्ट रिलीज़ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा पिट गई है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि उन्होंने ‘नो एंट्री 2’ से भी खुद को अलग कर लिया है. उनके हिस्से में 'बॉर्डर' 2' जैसी बड़ी फिल्म ज़रूर है. मगर ये भी एक मल्टीस्टारर मूवी है. अब देखना होगा कि वरुण अपने करियर को आगे कैसे प्लान करते हैं. 

वीडियो: शेफाली जरीवाला की मौत पर वरुण धवन ने मीडिया को क्या सुना दिया?

Advertisement

Advertisement

()