राजामौली की 'वाराणसी' पर गाना चोरी के आरोप के बाद ये क्या कह गए फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर!
'वाराणसी' के थीम सॉन्ग 'संचारी...' को 2WEI और एडा हाएज़ के सॉन्ग 'बर्न' की नकल बताया गया था, अब मामले में नया मोड़ आया है.

Mahesh Babu और SS Rajamouli की Varanasi के बारे में MM Keerwani ने क्या अपडेट दिया है? Dharmendra की याद में Amitabh Bachchan ने ट्विटर पर क्या लिखा? AKshay Kumar स्टारर Welcome to the Jungle कब रिलीज़ होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# "वाराणसी में छह गाने होंगे, और सभी यूनीक हैं"
गोवा में हो रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया से 'वाराणसी' के बारे में नया अपडेट आया है. फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर MM कीरवानी ने बताया कि 'वाराणसी' में कुल छह गाने हैं. और सभी एक-दूसरे से बिल्कुल अलग मिज़ाज, अलग रंग के हैं. उन्होंने कहा,
"वाराणसी का म्यूजिक ऐसा है, जो मैंने अपने अब तक के करियर में नही बनाया. गानों के साथ फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी यूनीक है. ये कहानी को और ड्रमैटिक बनाएगा."
# फरवरी में शुरू होगा 'स्क्विड गेम अमेरिका' का शूट
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर कोरियन सीरीज़ 'स्क्विड गेम' का अमेरिकन वर्जन बनने जा रहा है. टाइटल है 'स्क्विड गेम अमेरिका'. कोलाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक केट ब्लैंचेट इसमें स्पेशल अपीयरेंस में नज़र आएंगी. केट वही किरदार निभाएंगी जो 'स्क्विड गेम' में गॉन्ग यू ने अदा किया था. इसकी शूटिंग फरवरी में शुरू होगी. इसे डेविड फिंचर डायरेक्ट करेंगे.
# धर्मेंद्र के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखी भावुक पोस्ट
धर्मेंद्र...उनका स्टारडम. उनकी उदारता. उनका मज़ाकिया अंदाज़. धर्मेंद्र से जुड़ी हर बात, हर किस्सा सुर्खियों में है. देश की लगभग हर बड़ी हस्ती ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्ट लिखी है. इन सबके बीच 'शोले' के जय ने अपने वीरू के लिए बेहद भावुक ट्वीट किया है. 24 नवंबर देर रात अमिताभ ने X पर लिखा,
"एक और दिग्गज और सम्मानित शख्स हमें छोड़कर चले गए. उन्होंने ये रंगभूमि छोड़ दी और पीछे रह गई एक खामोशी, जिसकी आवाज़ सहना कठिन है. धरमजी. महानता की मिसाल. वो पंजाब से अपने गांव की मिट्टी की खुशबू साथ लेकर आए थे. और पूरी उम्र उसी सादगी व सच्चाई पर कायम रहे. इंडस्ट्री में बहुत बदलाव आए, लेकिन वो कभी नहीं बदले. उनकी मुस्कान, उनका चार्म और उनकी गर्मजोशी. जो भी उनके पास आता, वो इसे महसूस कर पाता था. इस पेशे में ऐसा व्यक्ति मिलना दुर्लभ है. अब हवाओं में एक सूनापन सा है. एक ऐसा खालीपन, जिसे कभी भरा नहीं जा सकता."

# कार्तिक-अनन्या की फिल्म में रानी-काजोल का कैमियो
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में काजोल और रानी मुखर्जी भी दिखेंगी. ये दोनों इस फिल्म में कैमियो करने वाली हैं. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक रानी और काजोल के किरदार कहानी को मज़ेदार ट्विस्ट देंगे. समीर विद्वांस के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
# मिड 2026 में रिलीज़ होगी 'वेलकम टु द जंगल'
'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' 2026 की दूसरी तिमाही में रिलीज़ होगी.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में डायरेक्टर अहमद खान ने ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, "हमने हाल ही में दुबई और मुंबई शूट पूरा किया है. दिसंबर में नॉर्थ इंडिया में इसका क्लाइमैक्स शूट होगा. पोस्ट प्रोडक्शन के लिए चार-महीने का वक्त लगेगा. मिड-2026 में हम इसे रिलीज़ करेंगे. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल सहित 19-20 से ज़्यादा एक्टर्स नज़र आएंगे."
# ऐश्वर्य ठाकरे के साथ बनेगा 'बेबी' का हिंदी रीमेक
साल 2023 की तेलुगु फिल्म 'बेबी' का हिंदी रीमेक बनने वाला है. मगर एक-एक कर एक्टर्स के फिल्म छोड़ देने के कारण फिल्म शुरू नहीं पा रही है. पहले बाबिल खान ने ये फिल्म छोड़ी. और फिर गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार अब इस फिल्म में 'निशानची' फेम एक्टर ऐश्वर्य ठाकरे को कास्ट किया गया है. उनके ऑपोजिट उपासना शेट्टी नज़र आएंगी. इसे साई राजेश डायरेक्ट करेंगे.
वीडियो: राजामौली के बयान पर बवाल! ‘वाराणसी’ लॉन्च इवेंट में हनुमान पर टिप्पणी ने भड़काया लोगों का गुस्सा


