क्या है इस गुजराती फिल्म में, जिसने अपनी लागत का 14 हज़ार परसेंट मुनाफा कमा डाला?
'लालो' गुजराती सिनेमा इतिहास की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

फिल्में और क्रिकेट कतई अनिश्चित टाइप की चीज़ें हैं. यहां कब क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता. पिछले दिनों एक गुजराती फिल्म थिएटर्स में लगी. नाम है Laalo- Krishna Sada Sahaayate. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 14 हज़ार परसेंट का मुनाफा कमा लिया है. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
'लालो' के बॉक्स ऑफिस रन ने हर किसी को चौंकाकर रख दिया है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी. जल्द ही सिनेमाघरों में ये 50 दिन पूरे करने वाली है. पहले दिन इसने मात्र 2 लाख रुपये कमाए. मगर इस खबर के लिखे जाने तक इसने 73.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
‘लालो’ को 50 लाख रुपए के बजट में बनाया गया था. इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर केवल 14 लाख रुपये का डोमेस्टिक कलेक्शन किया. फिल्म का अबतक का कलेक्शन कुछ इस प्रकार है,
पहला हफ़्ता का कलेक्शन - 33 लाख रुपये
दूसरे हफ्ते का कलेक्शन - 27 लाख रुपये
तीसरे हफ्ते का कलेक्शन - 62 लाख रुपये
चौथे हफ्ते का कलेक्शन - 12 करोड़ 8 लाख रुपये
पांचवें हफ्ते का कलेक्शन - 25 करोड़ 70 लाख रुपये
छठें हफ्ते का कलेक्शन - 24.4 करोड़ रुपये
सातवां हफ़्ता - 9.95 करोड़ रुपये* (कमाई जारी है)
टोटल कलेक्शन: 73.35 करोड़ रुपये
शुरुआती दो हफ़्तों में फिल्म की कमाई कमज़ोर थी. मगर तीसरे हफ़्ते के बाद से इसने रफ्तार पकड़ ली. चौथे हफ्ते तक इसकी कमाई में 1800 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली. खबर लिखे जाने तक इसका 45वां दिन बीत चुका है. इस दौरान इसने अपनी लागत के हिसाब से 14570 परसेंट का प्रॉफिट कमा लिया है.
इस कमाई के साथ 'लालो' गुजराती सिनेमा इतिहास की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन गई है. उम्मीद है कि ये फिल्म 100 करोड़ रुपए का मैजिक नंबर भी टच कर सकती है. ऐसा करने वाली ये पहली गुजराती फिल्म होगी. इससे पहले सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड 'चाल जीवि लाइये' नाम की गुजराती फिल्म के नाम था. उस फिल्म ने लगभग 50 करोड़ का कलेक्शन किया था. ख़ैर, ‘लालो’ की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने इसका हिंदी डब वर्जन भी तैयार कर लिया है. हिंदी बेल्ट की ऑडियंस के लिए ये मूवी 28 नवंबर को रिलीज़ होगी. इसे अंकित साखिया ने डायरेक्ट किया है. वहीं करण जोशी, रीवा राछ, श्रुहद गोस्वामी, अंशु जोशी और पारुल राजगुरु जैसे एक्टर्स ने इसमें काम किया है.
वीडियो: भोला के बाद अजय देवगन की नई थ्रिलर फिल्म इस गुजराती फिल्म का रीमेक है


