'थामा', 'स्त्री' के म्यूज़िक कम्पोज़र सचिन सांघवी सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप में गिरफ्तार हुए
सचिन को अरेस्ट किया गया था. उसके बाद उन्हें जमानत भी मिल गई.

Stree, Bhediya और Stree 2 जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके Sachin Sanghvi को यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एक 29 वर्षीय महिला ने सचिन सांघवी के खिलाफ सेक्शुअल हैरसमेंट का केस किया था. उसके बाद उन्हें अरेस्ट किया गया. सचिन के वकील आदित्य मिथे ने उन पर लगे आरोपों को बेबुनियादी बताया. उनके मुताबिक ये आरोप फर्ज़ी थे, उस वजह से ही सचिन को तुरंत ज़मानत मिल गई. आदित्य ने अपने स्टेटमेंट में बताया,
इस FIR में मेरे मुवक्किल के खिलाफ लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और बिना सबूत के हैं. इस केस में बिल्कुल भी दम नहीं है. पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी गैरकानूनी थी, इसलिए उन्हें तुरंत ज़मानत मिल गई. हम सभी आरोपों के खिलाफ मजबूती से बचाव करेंगे.
सचिन की तरफ से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि सचिन सांघवी, म्यूज़िकल कम्पोज़र सचिन-जिगर का हिस्सा हैं. दोनों ने ‘परदेसिया’, ‘तुम से’, ‘अपना बना ले’, ‘तैनू खबर नहीं’, ‘तुम्हारे ही रहेंगे हम’ और ‘आज की रात’ जैसे पॉपुलर गानों के लिए म्यूज़िक बनाया है. सचिन-जिगर ने अपने करियर का ज़्यादातर काम मैडॉक फिल्म्स के साथ किया. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्मों के लिए भी इस जोड़ी ने ही म्यूज़िक रचा. हाल ही में इस यूनिवर्स की फिल्म ‘थामा’ रिलीज़ हुई है. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदन्ना लीड रोल्स में हैं. इस फिल्म के लिए भी सचिन-जिगर ने ही म्यूज़िक बनाया है. ‘रहें ना रहें हम’, ‘तुम मेरे ना हुए’ और ‘पॉइज़न बेबी’ फिल्म के पॉपुलर गाने रहे.
वीडियो: "महिला की बॉडी पर सेक्शुअल कमेंट करना यौन उत्पीड़न", केरल हाई कोर्ट की टिप्पणी


